
2025 कावासाकी Z900 का डिजाइन आया सामने, भारत में हुआ पेटेंट
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी ने भारत में अपनी 2025 Z900 का डिजाइन पेटेंट कराया है, जो जल्द ही इसके लॉन्च होने का संकेत देता है।
यह वर्तमान में भारत में कावासाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल्स में से एक है।
बदले हुए डिजाइन, बढ़ी हुई सुविधाओं और तकनीक के साथ अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने से इसके प्रति राइडर्स का उत्साह और बढ़ेगा।
इसे पिछले साल वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और अब भारत में दस्तक देगा।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगी नई Z900
2025 कावासाकी Z900 के डिजाइन में बदलाव की बात करें तो इसमें एक नया LED हेडलाइट क्लस्टर और नई LED टेललाइट देखने काे मिलेंगी।
इतना ही नहीं बॉडी पैनल में भी थोड़ा बदलाव किया गया है और नए टैंक श्राउड इसे अधिक आकर्षक बनाते हैं।
सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स पर गोल्ड फिनिश और पहियों पर ग्रीन पेंट जॉब काफी अच्छा और आकर्षक लगता है।
लेटेस्ट बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
पावरट्रेन
कैसा होगा बाइक का पावरट्रेन?
मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 948cc, क्वाड-पॉट इंजन मिलेगा, जो 123bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें नए थ्रॉटल वाल्व, नई कैमशाफ्ट प्रोफाइल और अपडेटेड ECU दिया जाएगा।
दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप, डनलप के स्पोर्टमैक्स टायर, सीट हाइट ऑप्शन (810mm और 830mm) भी होगा।
इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड मोड जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 9.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।