छोटी कारों की बिक्री बढ़ने में लगेगा समय- मारुति सुजुकी के अध्यक्ष
मारुति सुजुकी ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को दूसरी तिमाही में मुनाफे के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि पिछले 3 महीने में लाभ 80 फीसदी की वृद्धि के साथ करीब 371 करोड़ रुपये हो गया है। कार निर्माता ने कहा है कि उसे यह बढ़त ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, फ्रोंक्स जैसे SUV मॉडल्स की बदौलत मिली है। इस दौरान छोटी कारों की बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी का मानना है कि इसे पटरी पर आने में समय लगेगा।
छोटी कारों को लेकर कंपनी ने यह कहा
मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने बताया कि उन्हें छोटी कार खंड में जल्द ही कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा, "मेरे अनुमान के अनुसार, छोटी कारों मांग बढ़ने में करीब 2 या 3 साल लगेंगे।" भार्गव ने बताया कि मारुति अभी भी बड़ी संख्या में एंट्री-लेवल कारों के निर्माण करने की स्थिति में है। उन्होंने कहा, "हमने ऐसे वाहनों का उत्पादन कम नहीं किया, लेकिन ग्राहकों की मांग के बदलते पैटर्न के कारण ऐसा किया।''
इस कारण भी घट रही छोटी कारों की बिक्री
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की लंबी समय से छोटी कार बाजार पर पकड़ रही है। हाल के दिनों में उसकी SUVs की मांग और बिक्री बढ़ी है, जबकि ऑल्टो K10 और S-प्रेसो जैसी छोटी कारों की मांग कम हुई है। इसका एक कारण छोटी कारों की बढ़ती खरीद लागत हो सकती है, जो पहली बार खरीदने वालों को प्रभावित करती है। दूसरा SUV बॉडी टाइप में ग्राहकों के पास खरीदने के लिए कई विकल्प मौजूद होना भी है।