मारुति सुजुकी ने शुरू की ऑल्टो K10 फेसलिफ्ट की बुकिंग, जल्द दस्तक देगी गाड़ी
क्या है खबर?
सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी ऑल्टो K10 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारने वाली है।
अब कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप 11,000 रुपये देकर इसे नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 998cc का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। वहीं, इसके डिजाइन में भी अपडेटेड देखने को मिल सकते हैं।
आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है नई कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो यह कार मौजूदा ऑल्टो की तुलना में काफी अलग होगी। इसमें नए डिजाइन के क्रोम फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसके बंपर को भी नया लुक मिल सकता है।
इसमें ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन, मैन्युअल रूप से ऐडजस्ट होने वाले साइड मिरर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
बॉक्सी टेललैंप्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप रियर सेक्शन पर उपलब्ध होने की संभावना है।
जानकारी
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
आगामी ऑल्टो K10 में 998cc का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरा इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 65.71hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा केबिन
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। इसमें हेडरेस्ट के साथ सीटें, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, रियर पार्किंग सेंसर और पावर स्टीयरिंग व्हील दिए जा सकते हैं।
इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में ड्यूल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD दिए गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति सुजुकी देश में वाहनों की बिक्री के मामले में सबसे आगे रहती है। यह कंपनी कई दशकों से भारतीय बाजार की नंबर एक कार ब्रांड बनी हुई है।
कंपनी की सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि यह सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करती है।
मारुति की गाड़ियां अन्य सभी कार कंपनियों की तुलना में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं। इस वजह से इनकी जबरदस्त मांग है।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।