सुजुकी बायो गैस से चलने वाली कार लाने की कर रही तैयारी, वैगनआर से होगी शुरुआत
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता सुजुकी कम्प्रेस्ड बायो गैस (CBG) से संचालित वैगनआर लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में जापान ऑटो शो में CBG से चलने वाली वैगनआर को शोकेस किया गया।
गाड़ी को पहली बार इसी साल मई में हिरोशिमा में हुए G7 शिखर सम्मेलन में प्रदर्शित किया गया था।
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के CEO तोशीहिरो सुजुकी ने गाय के गोबर से बायो गैस बनाने पर जोर दिया है और इसमें भारत की अहम भूमिका बताई है।
गाय का गोबर
गाय के गोबर से बनेगी बायो गैस
जापान ऑटो शो के दौरान तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि भारी मात्रा में गाय का गोबर कंप्रेस्ड बायो गैस बनाने के लिए सोने की खान की तरह है।
उन्होंने कहा, "जानकारी के मुताबिक, भारत में करीब 30 करोड़ गायें हैं। 10 गायों का एक दिन का गोबर एक कार को एक दिन के लिए बिजली देने के लिए पर्याप्त ईंधन है।"
उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए पूरी तरह से बायो गैस पर चलने वाली वैगनआर विकसित की है।
बायो गैस प्लांट
भारत में स्थापित करेगी 4 बायो गैस प्लांट
सुजुकी ने भी कहा कि कंपनियों को कार्बन तटस्थता के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा CNG और CBG जैसे वैकल्पिक ईंधन पर भी ध्यान देना चाहिए।
कार निर्माता गुजरात में बायो गैस उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए बनास डेयरी और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ समझौता कर चुकी है।
वह अगले 3 सालों में 230 करोड़ रुपये तक का निवेश कर 4 बायो गैस प्लांट स्थापित करेगी। कंपनी मारुति वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी ला रही है।