हुंडई एक्सटर को टक्कर देने मारुति लाएगी इग्निस फेसलिफ्ट, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मारुति सुजुकी इग्निस कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी हुंडई एक्सटर को टक्कर देने के लिए इग्निस कार को अपडेट करने वाली है। जानकारी के अनुसार, मारुति इस गाड़ी के लुक को अपडेट कर सकती है। साथ ही इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को भी बढ़ा सकती है। इसके अलावा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसमें नए डिजाइन के ग्राफ़िक्स भी जोड़े जा सकते हैं।
कैसा होगा मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट का लुक?
मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया जा सकता है। इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इसकी लंबाई और चौड़ाई मौजूदा मॉडल के समान ही होगी। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए जा सकते हैं। वर्तमान में यह गाड़ी चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार के मौजूदा मॉडल में मस्कुलर बोनट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इंजन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
नई मारुति सुजुकी इग्निस में मौजूदा मॉडल की तरह ही BS6 फेस-2 मानकों वाला 1.2-लीटर का चार सिलेंडर वाला VVT पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 81hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट के साथ जोड़ा जा सकता है। यह गाड़ी आइडल स्टार्ट और स्टॉप तकनीक के साथ आएगी। इसकी टॉप स्पीड करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
मारुति इग्निस फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स
मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट में पहले से भी आरामदायक 5 सीटर केबिन मिलेगा। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस गाड़ी में TFT ड्राइवर डिस्प्ले और स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए गाड़ी में हिल असिस्ट और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स जोड़े जाएंगे।
क्या होगी इग्निस फेसलिफ्ट की कीमत?
मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत करीब 5.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
2017 में लॉन्च हुई थी मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति ने अपनी इस हैचबैक कार को जनवरी, 2017 में लॉन्च किया था। मात्र 11 महीने में इसकी 50,000 की बिक्री हो गई थी। मई, 2019 तक देश में इसकी 1 लाख यूनिट्स खरीदी गईं। नवंबर, 2021 में इस गाड़ी ने 1.5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त किया। मई, 2023 में इग्निस की 2 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। यह एक बजट सेगमेंट की कार है और हर महीने इसकी औसतन 3,000 से 4,000 यूनिट्स की बिक्री होती है।