ऐसे बचें दुर्घटना से, कार के ब्रेक में ये कमियां दिखने पर तुरंत कराएं जांच
कार में सफर करने के दौरान सिर्फ अच्छी ड्राइविंग कर ही सुरक्षित नहीं रह सकते। कई बार कार के पार्ट्स के ठीक से काम नहीं करने से भी दुर्घटना हो जाती है। मुख्य पार्ट्स में से एक ब्रेक का ठीक काम करना बहुत जरूरी है। कुछ लोग ब्रेक में आने वाली कमी को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके कारण उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। इसलिए यहां बताई गई खराबियां आने पर देर न करें और ब्रेक की जांच कराएं।
ब्रेक लगाने में दिक्कत आना
कार को रोकने के लिए ब्रेक का ठीक तरह से काम करना बहुत जरूरी है। ब्रेक पैडल दबाने में जितने स्मूथ होगा उतना ही ठीक तरह से काम करेंगे। अगर ब्रेक लगाने पर वह ठीक से एक बार में दब नहीं रहा है या फिर रुक-रुक कर दब रहा है तो समझ जाएं कि उसमें कोई खराबी आ गई है। ऐसे में लापवाही न करें तुरंत सर्विस सेंटर जाकर उसकी जांच करवाएं।
आवाज आना और वाइब्रेट होना
कई बार ऐसा होता है कि ब्रेक पैडल दबाने में तो काफी स्मूथ होते हैं, लेकिन उसे लगाने पर एक अजीब-सी आवाज आती है। ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं और उन्हें लगता है कि यह आवाज किसी और चीज की है। ऐसा करना उन्हें बाद में भारी पड़ता है। इसलिए आवाज आने पर ब्रेक की जांच कराएं। इसके साथ-साथ ब्रेक पैडल लागाने पर अगर वह वाइब्रेट करता है तो तुरंत उसे मैकेनिक को दिखाएं।
ब्रेक लगाने पर कार का धीरे-धीरे रुकना
आजकल नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कारों को डिजाइन किया जा रहा है ताकि उन्हें चलाने में आसानी हो और यात्री सुरक्षित रहें। इस बात का ध्यान रखते हुए ब्रेक भी काफी एडवांस दिया जा रहा है, जिसका उपयोग करते ही कार तुरंत रुक जाती है। अगर ब्रेक लगाने पर कार धीरे-धीरे रुक रही है तो समझें कि उसमें कोई खराबी है। साथ ही अगर ब्रेक लगाने पर एकदम से झटका लग रहा है तब भी उसकी जांच कराएं।
ब्रेक लगाने पर कार का एक साइड जाना
यह एक ऐसी समस्या है, जिसे ज्यादातर लोग समझ नहीं पाते हैं। अगर ब्रेक पैडल दबाने पर कार एक साइड लेफ्ट या राइड की तरह जाए तो इसका मतलब है कि ब्रेक में कमी है। इसके अलावा आजकल कारों में कई फीचर्स आते हैं। ब्रेक में कोई खराबी आने पर डैशबोर्ड में लाइट दिखने लगती है। उसे नजरअंदाज न करें। ये कमियां दुर्घटना का कारण बन सकती हैं, इसलिए बिना देर किए ब्रेक की जांच कराएं।