दक्षिण अफ्रीका में पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग लाने वाली पहली कार बनी महिंद्रा XUV300
क्या है खबर?
महिंद्रा की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV XUV300 ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
इसे ग्लोबल NCAP में पांच स्टार मिले हैं और यह दक्षिण अफ्रीका की पहली ऐसी कार बन गई है।
क्रैश टेस्ट के दौरान देखा गया कि दुर्घटनाग्रस्त होने पर इसमें चालक और यात्री के सिर और गर्दन सुरक्षित रहते हैं।
साथ ही दुर्घटना के समय यह यात्रियों के सीने को भी सुरक्षित रखती है।
बता दें कि महिंद्रा XUV300 अफ्रीका में लोकप्रिय कार है।
जानकारी
पिछले साल भी इसे मिली थी सबसे ज्यादा रेटिंग
इस SUV को एडल्ट सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP में पांच स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए चार स्टार मिले हैं।
महिंद्रा XUV300 को साल 2020 में भी सुरक्षा के मामले में सबसे ज्यादा रेटिंग मिली थी।
बता दें कि ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) में कार के सेफ्टी फीचर्स की जांच होती है। कार का अलग-अलग तरह से एक्सीडेंट करवाकर देखा जाता है कि वह कितनी सुरक्षित है और उसी आधार पर उसे रेटिंग दी जाती है।
जानकारी
कई फीचर्स से लैस है कार
यह SUV सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल जैसे फीचर्स से लैस है।
इसके अलावा सामने की तरफ इस SUV में क्रोम ग्रिल लगाई गई है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देती है।
इस कार का व्हीलबेस 2,600mm और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। साथ ही कार ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स के साथ आती है।
इस कार में रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ ही पावर विंडोज भी दिया गया है।
केबिन
केबिन में दी गई पांच सीटें
महिंद्रा कॉम्पैक्ट SUV XUV300 के केबिन में पांच लेदर सीटें दी गई हैं। साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
इतना ही नहीं, महिंद्रा की इस कार के केबिन में वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
इस कार में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।
साथ ही यह कार फ्रंट और बैक एडजस्टेबल हेड लाइट्स आदि से भी लैस है।
महिंद्रा की इस कार में 1,497cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला डीजल इंजन और 1,197cc वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है।
ये इंजन्स ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
इस कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग्स के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।
जानकारी
क्या है कीमत?
भारत में महिंद्रा XUV300 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.30 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम की हैं।