बीच रास्ते में झटके से बंद हो जाए बाइक तो ऐसे करें स्पार्क प्लग ठीक
क्या है खबर?
चाहे आपके पास बाइक हो या फिर कार, दोनों की ही समय-समय पर सर्विस करवाना बहुत जरूरी है। सर्विस न होने से उनमें कई कमियां आने लगती हैं।
हालांकि, कई बार सर्विस होने के बाद भी बाइक या कार में कुछ छोटी-मोटी कमी आ जाती है, जिनमें से एक स्पार्क प्लग का खराब होना है।
इसके खरीब होने पर बाइक या कार चलते-चलते झटके से रुक जाती है। इसलिए आपको इसे ठीक करने का तरीका पता होना जरूरी है।
कारण
क्यों आती है कमी?
वैसे तो स्पार्क प्लग में कभी भी कमी आ सकती है, लेकिन बारिश के मौसम में उसमें पानी चले जाने के कारण वह जल्द खराब हो जाता है। इसलिए समय-समय पर उसकी जांच करना बहुत जरूरी है।
गंदगी और तेल के अवशेष चिपक जाने के कारण भी यह खराब हो जाता है। ठीक स्पार्क न मिलने के कारण इंजन स्टार्ट नहीं होता है।
कई बार स्पार्क प्लग डैमेज हो जाते हैं और उन्हें बदलना पड़ता है।
जानकारी
स्पार्क प्लग निकालने के लिए करें स्पैनर का उपयोग
आमतौर पर तो स्पार्क प्लग बदलने के लिए बाइक किसी अच्छे सर्विस सेंटर या किसी मैकेनिक को दिखानी पड़ती है, लेकिन किई बार आप ऐसी जगह फंस जाते हैं। जहां पर दूर-दूर तक ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं।
ऐसे में आपको ही वह बदलना पड़ता है या उसकी जांच करनी पड़ती है। इसलिए अपनी किट में हमेशा एक एक्स्ट्रा स्पार्क प्लग रखना चाहिए।
उसे बदलने या साफ करने के लिए स्पार्क प्लग स्पैनर का उपयोग कर उसे बाहर निकालें।
सावधानियां
साफ करते समय बरतें ये सावधानियां
अगर स्पार्क प्लग के आस-पास आपको गंदगी आदि जमी दिखे तो उस पेट्रोल या मिट्टी के तेल से साफ करें।
बता दें कि अगर आप कपड़े का उपयोग कर रहे हैं तो वह सूखा होना चाहिए।
इसके साथ ही ध्यान दें कि इलेक्ट्रोड के बीच 0.8mm से 1.2mm का अंतराल होना चाहिए।
साफ करने के बाद उसे वापस लगाते समय सावधानी रखें, क्योंकि ज्यादा कसने से वह टूट सकता है।
बचाव
इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं आएगी खराबी
अगर आप चाहते हैं कि बाइक के स्पार्क प्लग में कोई खराबी न आए और वह आपको बीच रास्ते में धोखा न दे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बाइक को धोते समय ध्यान रखें कि स्पार्क प्लग में पानी न जा पाए।
इसके साथ ही बारिश के मौसम में बाहर पार्क नहीं करना चाहिए। इससे भी उसमें पानी चला जाता है।
समय-समय पर सर्विस कराएं या खुद स्पार्क प्लग साफ करते रहें। इससे वह खराब नहीं होगा।