Page Loader
अमेरिकी EV कंपनी फिस्कर हैदराबाद में खोलने जा रही अपना हेडक्वार्टर
फिस्कर शुरू करने जा रही है भारतमें अपना हेडक्वाटर

अमेरिकी EV कंपनी फिस्कर हैदराबाद में खोलने जा रही अपना हेडक्वार्टर

Apr 13, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप फिस्कर ने खुलासा किया है कि इसका दूसरा मुख्यालय भारत के हैदराबाद में होगा। इससे पहले फिस्कर ने घोषणा की थी कि वह भारत में अपना पहला EV- फिस्कर ओशन लॉन्च करने की योजना बना रही है। साथ ही फिस्कर के पास दूसरे मॉडल पियर EV को स्थानीय रूप से बनाने और बेचने की भी योजना है। कंपनी का उद्देश्य EV के सॉफ्टवेयर और वर्चुअल विकास के लिए भारत में प्लांट लगाना है।

जानकारी

भारत में शुरू हो चुकी है भर्ती

फिस्कर को भारत में फिस्कर विज्ञान प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के पास पहले से 450 कर्मचारी हैं और अब इसने 200 अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है। इस प्लांट का फोकस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और वर्चुअल व्हीकल डेवलपमेंट पर होगा। वहीं, भारतीय हेडक्वाटर कैलिफोर्निया स्थित फिस्कर के इंजीनियरों के साथ काम करेगा और तकनीकी विकास में कंपनी की मदद करेगा।

बयान

रणनीतिक बाजार अवसर के तहत हो रहा भारत में विस्तार - CEO

फिस्कर के चेयरमैन और CEO हेनरिक फिस्कर ने कहा, "भारत में हमारा विस्तार एक रणनीतिक बाजार अवसर और हमारी वैश्विक इंजीनियरिंग क्षमताओं में महत्वपूर्ण बढ़त का प्रतिनिधित्व करता है। हमने पहले ही भारत में स्थानीय भर्ती शुरू कर दी है और उम्मीद है कि हैदराबाद में हमारी नई टीम जल्द तैयार हो जाएगी।" उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टैलेंट हमें यहां फिस्कर ओशन और फिस्कर पियर की लॉन्च में मदद करेगा।

उत्पादन

इस साल शुरू होने वाला है फिस्कर ओशन का उत्पादन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिस्कर इस साल नवंबर से अपनी प्रमुख ओशन इलेक्ट्रिक SUV का उत्पादन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। खास बात है कि इसे पहले ही दुनिया भर में 40,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। ओशन, फिस्कर की पहली इलेक्ट्रिक SUV है और इसे ऑस्ट्रिया में कंपनी के प्लांट में बनाया जाएगा। कंपनी का यह प्लांट एक कार्बन-न्यूट्रल फैक्ट्री भी है।

खासियत

275hp की जबरदस्त रेंज के साथ आती है ओशन SUV

ओशन SUV विभिन्न वेरिएंट्स के आधार पर टू-व्हील ड्राइव या ऑल-व्हील ड्राइव के साथ तीन ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। फ्रंट-व्हील-ड्राइव ओशन स्पोर्ट 275hp की पावर और 403 किलोमीटर की रेंज के साथ एक एंट्री-लेवल ट्रिम है। फिस्कर का दावा है कि यह एंट्री-लेवल मॉडल 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, इसके सबसे तेज ट्रिम को महज 3.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने की उम्मीद है।