
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के लिए प्रेस्टीज पैक लॉन्च, जानिए क्या है इसमें शामिल
क्या है खबर?
टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर हाईराडर के लिए प्रेस्टीज पैक लॉन्च किया है। इसमें 10 डीलर-फिटेड एक्सेसरीज शामिल हैं, जो सीमित अवधि के लिए सभी पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट पर उपलब्ध है। इस पैक के साथ टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराडर की कीमत उसके संबंधित मॉडल से अधिक है। जापानी कार निर्माता ने इस गाड़ी को पिछले दिनों नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था। इसके अलावा इसमें कुछ नए वेरिएंट भी जोड़े गए।
एक्सेसरीज
पैकेज में शामिल हैं ये एक्सेसरीज
प्रेस्टीज पैक में डोर वाइजर और बोनट पर अर्बन क्रूजर हाईराइडर बैज साथ ही फ्रंट फेंडर, टेलगेट लिप, फ्रंट और रियर बंपर, और हेडलाइट्स और टेल लैंप के चारों ओर क्रोम गार्निश दिया है। पिछले दिनों अपडेटेड मॉडल में 8-वे पावर ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल की गई हैं। इसके अलावा रियर डोर सनशेड, एम्बिएंट लाइटिंग, टाइप-C USB फास्ट-चार्जिंग पोर्ट (15W) और LED स्पॉट और रीडिंग लैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी शामिल किया गया।
पावरट्रेन
ऐसे हैं गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो CNG पावरट्रेन और हाइब्रिड तकनीक से भी लैस है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। हाइब्रिड वर्जन में ई-ड्राइव ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। इसके ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की जगह 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। अपडेटेड टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की कीमत 11.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।