Page Loader
16 सितंबर को लॉन्च होगी सिट्रॉन CC21 सबकॉम्पैक्ट SUV, मिलेंगे ये फीचर्स
सिट्रॉन CC21 सबकॉम्पैक्ट SUV

16 सितंबर को लॉन्च होगी सिट्रॉन CC21 सबकॉम्पैक्ट SUV, मिलेंगे ये फीचर्स

लेखन अविनाश
Aug 31, 2021
11:15 pm

क्या है खबर?

फ्रेंच ऑटोमेकर सिट्रॉन ने अप्रैल महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में C5 एयरक्रॉस लॉन्च की थी और अब कंपनी अपनी एक और नई सब कॉम्पैक्ट SUV को देश में उतारने की तैयारी कर रही है। सिट्रॉन की CC21 सबकॉम्पैक्ट SUV 16 सितंबर को विश्व भर में लांच होगी। इसे कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लॉन्चिंग से पहले ही इसके बारे में काफी जानकारियां सामने आ गई हैं।

डिजाइन

कैसा है कार का डिजाइन?

इस कार को कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफार्म (CMP) पर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म को कंपनी ने खासतौर से भारत और ब्राजील जैसे देशों के लिए डेवलप किया है। कार के डिजाइन की बात करें तो सिट्रॉन CC21 में स्कल्प्टेड लाइन्स के साथ मस्कुलर हुड, स्लीक ग्रिल, स्वेप्ट-बैक के साथ स्प्लिट हेडलाइट सेटअप और हॉरिजॉन्टल एयर वेंट बम्पर दिए गए हैं। बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें डुअल LED प्रोडेक्टर हेडलाइट्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) लगाई गई हैं।

इंजन

दो इंजन विकल्प के साथ आएगी कार

भारत में, सिट्रॉन CC21 को दो इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया जायेगा। कंपनी इसे 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह इंजन 118bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 150Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसका मुकाबला महिंद्रा KUV100 और अपकमिंग टाटा की HBX जैसी कई कारों से किया जा रहा है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगा केबिन

कार का केबिन कई सुविधाओं से लैस होगा। डैशबोर्ड पर एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी जाएगी। केबिन में माउंटेड कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा। कार में नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी मौजूद रहेगा। आपको बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ट्रैक्शन और स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ, एयरबैग, रियर-व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS भी उपलब्ध होगा।

जानकारी

कीमत और उपलब्धता

2023 तक भारत में सिट्रॉन के चार नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। सिट्रॉन CC21 की कीमत लॉन्चिंग के समय पता चलेगी। हालांकि, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे पांच लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।