स्पॉट हुई सुजुकी विटारा SUV, आकर्षक डिजाइन के साथ आएगी कार
जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी आने वाले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में अपनी मिड साइज SUV सुजुकी विटारा को लॉन्च कर सकती है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। स्पॉट हुई तस्वीरों से कार के प्रमुख डिजाइन का पता चलता है। तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें वर्टिकल स्लैट्स, अलॉय व्हील्स और LED हेडलाइट्स के साथ ग्रिल उपलब्ध होंगे। आइये जानते है इस कार के बारे में।
कैसा है वाहन का डिजाइन?
भारतीय बाजार के लिए लॉन्च होने वाली सुजुकी विटारा के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्कल्प्टेड हुड, वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और सिल्वर-फिनिश्ड 5-स्पोक अलॉय व्हील उपलब्ध होंगे। वाहन के पिछले हिस्से पर रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और सिल्वर स्किड प्लेट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन
वर्तमान समय मे सुजुकी विटारा को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाले 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। यह इंजन 127.2hp की पावर और 235Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार में इस मॉडल को समान इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
कैसा है कार का केबिन?
कार के अंदरूनी डिजाइन की बात करें तो सुजुकी विटारा में 5-सीटर ब्लैक-आउट केबिन होने की उमींद है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, आकर्षक डैशबोर्ड और रियर सीटें और क्रूज कंट्रोल के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कार में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध हो सकता है जो ऐपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में सात एयरबैग, ABS, EBD और पार्किंग कैमरा दिए जा सकते हैं।
सुजुकी विटारा की कीमत
भारत में सुजुकी विटारा की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में इस कार की शुरुआती कीमत 27,990 AUD (लगभग 15.2 लाख रुपये) है।