Page Loader
अलविदा 2023: इस साल देश में लॉन्च हुई हैं होंडा शाइन 100 समेत ये सस्ती बाइक्स 
2023 में बजाज पल्सर N150 को मिला है अपडेट (तस्वीर: बजाज)

अलविदा 2023: इस साल देश में लॉन्च हुई हैं होंडा शाइन 100 समेत ये सस्ती बाइक्स 

लेखन अविनाश
Dec 13, 2023
10:59 am

क्या है खबर?

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बाइक्स की जबरदस्त मांग है और ग्राहकों की मांग को देखते हुए दोपहिया वाहन कंपनियां भी हर साल इस सेगमेंट में एक के बाद एक नई बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं। साल 2023 में भी होंडा, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज सहित कई कंपनियों में अपनी कुछ सस्ती बाइक्स बिक्री के लिए उतारी हैं। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस साल लॉन्च हुए कुछ किफायती मॉडलों पर नजर डालें।

#1

होंडा शाइन 100: कीमत 64,900 रुपये 

होंडा शाइन 125 कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में से एक है। ऐसे में ग्राहकों को और किफायती विकल्प देने और हीरो स्प्लेंडर प्लस से मुकाबला करने के लिए होंडा कंपनी ने 15 मार्च, 2023 को अपनी होंडा शाइन 100 लॉन्च किया था। बता दें कि 100cc सेगमेंट में स्प्लेंडर की जबरदस्त बिक्री होती है। ऐसे में इस सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए शाइन बाइक को 100cc इंजन के साथ उतारा गया है।

#2

हीरो पैशन प्लस: कीमत 76,065 रुपये  

देश में हीरो पैशन प्लस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। BS6 मानकों के लागू होने के बाद कंपनी ने 2020 में इस बाइक का उत्पादन बंद कर दिया था। हालांकि, इस बाइक की मांग को देखते हुए कंपनी ने इस साल 8 जून को इस बाइक को OBD-2 मानकों और E20-फ्यूल से संचालित होने वाले अपडेटेड 97cc इंजन और i3s स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ लॉन्च किया। इस बाइक की खूब बिक्री हो रही है।

#3

TVS रेडर 125 सुपर स्क्वार्ड एडिशन: कीमत 98,919 रुपये  

TVS मोटर कंपनी ने साल 2021 में अपनी रेडर बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। ग्राहकों को तभी से इस बाइक के सुपर स्क्वार्ड एडिशन का इंतजार था। यह इंतजार 11 अगस्त, 2023 को रेडर 125 के ब्लैक पैंथर और आयरन मैन एडिशन की लॉन्च के साथ खत्म हुआ। इस बाइक के आयरन मैन एडिशन को इनविंसिबल रेड और ब्लैक पैंथर को स्टील्थ ब्लैक रंग और ग्राफ़िक के साथ उतारा गया है।

#4

बजाज पल्सर N150: कीमत 1.18 लाख रुपये

बजाज मोटर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 26 सितंबर, 2023 को अपनी पल्सर N150 बाइक को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया था। पल्सर बाइक की देश में जबरदस्त मांग है। नए फीचर्स और OBD-2 मानकों वाले इंजन के साथ अपडेट हो जाने से यह ग्राहकों को और भी ज्यादा पसंद आ रही है। बजाज पल्सर N150 में 149.68 cc, फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर-FI, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 14.5Ps की पावर और 13.5Nm का टॉर्क पैदा करता है।

#5

कावासाकी W175 स्ट्रीट: कीमत 1.35 लाख रुपये 

पिछले साल कावासाकी ने अपनी कावासाकी W175 को देश में लॉन्च किया था। अब 8 दिसंबर, 2023 को इस बाइक को नए फीचर्स के साथ W175 स्ट्रीट वर्जन में उतारा गया है। इसमें अलॉय व्हील्स को ट्यूबलेस टायर जोड़े गए हैं, जिससे यह ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करे। W175 स्ट्रीट रेट्रो-थीम वाले गोलाकार मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप के साथ आती है, जिसे क्रोम बेजल के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।