नई कावासाकी W175 स्ट्रीट बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने आज (8 दिसंबर) को इंडिया बाइक वीक में अपनी नई W175 स्ट्रीट बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को रेट्रो-क्लासिक स्टाइल में पेश किया गया है, जो आकर्षक नजर आता है। यह एक कॉम्पैक्ट 177cc इंजन के साथ आती है, जो इसे भारत में सबसे सस्ती कावासाकी बाइक्स में से एक बनाता है। कावासाकी W175 स्ट्रीट की डिलीवरी इसी महीने में शुरू होगी।
रेट्रो लुक में आती है नई W175 स्ट्रीट
कावासाकी W175 स्ट्रीट रेट्रो-थीम वाले गोलाकार मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप के साथ आती है, जिसे क्रोम बेजल के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम पर बनी इस मोटरसाइकिल में सेमी-डिजिटल रेट्रो-थीम वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा गोलाकार मिरर, टियर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक और एक बड़ी सिंगल-पीस सीट मिलती है। लेटेस्ट बाइक का वजन 135 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक 12-लीटर का है। यह कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी।
कावासाकी W175 स्ट्रीट की कीमत: 1.35 लाख रुपये
W175 स्ट्रीट में 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12.8bhp की पावर और 13.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में 17-इंच के पहिए और सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ड्यूल स्प्रिंग्स मिलती हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है। इस दोपहिया वाहन को 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।