बजाज पल्सर N150 बाइक भारत में लॉन्च, इन सुविधाओं के साथ दी दस्तक
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने भारतीय बाजार में पल्सर N150 बाइक को लॉन्च किया है।
आक्रामक लुक के साथ यह बाइक ग्राफिक स्कीम में अलग रंग के ब्रेक और गहरी फिनिशिंग के साथ आकर्षक लुक दिया है।
यह लेटेस्ट बाइक 3 रंग- रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट के विकल्पों में उपलब्ध होगी।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 45-50 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
पावरट्रेन
ऐसा है नई पल्सर का पावरट्रेन
नई बजाज पल्सर में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में किया है। पल्सर N160 से प्रेरित इस बाइक में एक आक्रामक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है।
इसके अलावा, बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक कंटूर्ड स्टेप सीट, एक स्पोर्टियर अंडरबेली एग्जॉस्ट और फ्लोटिंग बॉडी पैनल मिलते हैं।
इसमें चौड़े 120 क्रॉस-सेक्शन वाले रियर टायर लगे हैं जो सवारों को अच्छी पकड़ प्रदान करते हैं। साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर और फ्यूल टैंक पर USB पोर्ट भी मिलता है।
पावरट्रेन
ऐसा है इस बाइक का पावरट्रेन
बजाज पल्सर N150 में 149.68 cc, फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर-FI, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 14.5Ps की पावर और 13.5Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इंजन को लो-एंड ग्रंट के लिए ट्यून किया गया है और ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक यूनिट और पीछे एक मोनो-शॉक यूनिट मिलती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS के डिस्क और पीछे ड्रम दिए हैं।
इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।