TVS रेडर 125 का सुपर स्क्वाड एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 98,919 रुपये
TVS मोटर ने अपनी रेडर 125 प्रीमियम कम्यूटर बाइक का सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को आयरनमैन और ब्लैक पैंथर एडिशन में उतारा है। इस बाइक के आयरन मैन एडिशन को इनविंसिबल रेड और ब्लैक पैंथर को स्टील्थ ब्लैक रंग और ग्राफ़िक के साथ उतारा गया है। नए रंग को छोड़कर इस बाइक के सभी फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही होंगे। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है TVS रेडर 125 बाइक?
TVS रेडर के सुपर स्क्वाड एडिशन में स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी डिजाइन, स्टोरेज स्पेस के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट, पिलर ग्रैब रेल और क्रोम शील्ड के साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। बाइक में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, LED टेललाइट और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये भी दिए गए हैं। इस बाइक का वजन लगभग 123 किलोग्राम है और फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर है।
125cc इंजन के साथ आती है बाइक
TVS रेडर के सुपर स्क्वाड एडिशन में 124.8cc का 3-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 11.4hp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह लेटेस्ट बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। साथ ही इसमें दो राइडिंग मोड्स- इको और पावर दिए गए हैं।
TVS रेडर में मिलते हैं ये फीचर्स
TVS रेडर 125 सुपर स्क्वाड एडिशन में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इससे चालक को बेहतर सुरक्षा मिलती है। साथ ही मोटरसाइकिल के सस्पेंशन ड्यूटी का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह बाइक राइडर को आरामदायक राइडिंग प्रदान करेगी।
क्या है इस बाइक की कीमत?
देश में TVS रेडर 125 सुपर स्क्वाड एडिशन को 98,919 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस बेहतरीन बाइक को ऑनलाइन या कंपनी के डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।
TVS अपाचे RTR 310 स्ट्रीट नेकेड बाइक 6 सितंबर को होगी लॉन्च
TVS मोटर प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एक नई अपाचे RTR 310 स्ट्रीट नेकेड बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से जारी किए गए एक टीजर के मुताबिक, यह बाइक 6 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है। TVS अपाचे RR310 पर आधारित इस स्ट्रीट नेकेड बाइक का प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका मुकाबला KTM ड्यूक 390, होंडा CB300R और आगामी यामाहा MT-03 से होगा।