2023 हीरो पैशन प्लस नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 76,065 रुपये
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पैशन प्लस बाइक का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3 रंगों के विकल्प में 76,065 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। नई हीरो पैशन प्लस को अब OBD-2 अनुरूप और E20-फ्यूल से संचालित होने वाले अपडेटेड इंजन और i3s स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस किया गया है। साथ ही लेटेस्ट बाइक में सेल्फ स्टार्ट, डिजीटल एनालॉग डिस्प्ले और एक USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है।
नई पैशन प्लस होंडा शाइन को देगी टक्कर
पैशन प्लस हीरो के लाइनअप में पांचवां मॉडल है, जिसमें 97.2cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 'स्लोपर' पावरट्रेन दिया गया है। यह सेटअप 8hp की पावर और 8.05Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे एक डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया, जिसमें सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, वहीं ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा शाइन और बजाज प्लेटिना से है।