खूब पसंद की जा रही है किआ सेल्टोस, बिक्री का आकड़ा 1.8 लाख के पार
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक सेल्टोस भारत में धूम मचा रहा है। भारतीय बाजार में इस कार की जबरदस्त मांग चल रही है। यही वजह है कि घरेलू बाजार में इस कार की 1.81 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। बता दें किआ ने 2019 में सेल्टोस के साथ ही भारत में डेब्यू किया था। आइये, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं।
पिछले महीने कैसी रही कंपनी की बिक्री?
2021 कंपनी के लिए अच्छा रहा। पिछले साल किआ इंडिया की बिक्री में 2020 की तुलना में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी ने बीते साल 1,81,583 यूनिट्स की बिक्री की, जो 2020 में 1,40,505 यूनिट्स थी। किआ ने दिसंबर, 2021 में कुल 7,797 यूनिट्स की बिक्री की, जो नवंबर, 2021 में 14,214 यूनिट्स थी। इस तरह कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 34.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
कैसा है किआ सेल्टोस का लुक?
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आती है जो इसे एक शानदार लुक देते हैं। एक्स-लाइन एक नए डार्क थीम वाले मैटर ग्रेनाइट पेंट जॉब में आती है और बाकी स्टाइलिंग बिट्स को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दिया गया है। नई एक्स-लाइन में क्रोम ग्रिल, रूफ रेल्स, अलॉय व्हील्स, क्लैडिंग और स्पॉइलर पर ब्लैक-आउट फिनिश को रखा गया है। साथ ही इसके बोनट, बूट लिड और बंपर को नारंगी रंग से हाइलाइट किया गया है।
केबिन में दिए गए हैं बेहतरीन फीचर्स
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन में ब्लैक-आउट वाला 5-सीटर केबिन है, जिसमें वेंटिलटेड फ्रंट सीटें, कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ नया अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक लेदर-कवर के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। SUV में एक हेड-अप डिस्प्ले और नये कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और डोर अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कार में दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन को 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक DCT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ उपलब्ध है। वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 113.4hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा और यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ लॉन्च हुआ है।
क्या है किआ सेल्टोस की कीमत?
भारत में किआ सेल्टोस की शुरूआती कीमत 9.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एक्स-लाइन DCT पेट्रोल मॉडल की कीमत 20.46 लाख रुपये हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।