BMW की iX इलेक्ट्रिक SUV ने भारत में दी दस्तक, करेगी ऑडी ई-ट्रॉन से मुकाबला
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित iX इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है।
लॉन्चिंग के साथ ही इस SUV को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से बुक भी कराया जा सकता है।
BMW iX कंपनी की हाल ही में लॉन्च होने वाली तीन इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। iX के अलावा i4 सेडान कार और मिनी कूपर को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
आइए इस कार के बारे में जानते हैं।
एक्सटिरीयर
कैसा है SUV का लुक?
BMW iX में मस्कुलर हुड, एक बड़ी किडनी ग्रिल, दो-पट्टी वाली DRL के साथ चिकने LED हेडलाइट्स और पूरी बॉडी पर नीले रंग के लाइंस नजर आती हैं।
इसके किनारों पर बिना फ्रेम वाले दरवाजे, बाहर की तरफ शीशे, फ्लश-फिटेड दरवाजों के हैंडल और डिजाइनर 21-इंच के अलॉय-व्हील लगे हैं।
इसके अलावा एक रेक्ड विंडस्क्रीन, एक विंडो वाइपर, iX लिखा हुआ लोगो और पतले रैप-अराउंड टेललैम्प्स वाहन के पीछे की तरफ दिए हुए हैं।
इंटीरियर
iX में दिया गया है लग्जरी केबिन
BMW iX इलेक्ट्रिक SUV के केबिन को आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है।
इसमें बड़ा कर्व डिस्प्ले है, जिसमें 14.9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन को शामिल किया गया है।
हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील और सॉफ्ट-टच लेदर अपहोल्स्ट्री केबिन को प्रीमियम लुक देते हैं। वहीं, 18-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड, पीछे की यात्रियों को ज्यादा लेग स्पेस देने के लिए दिया गया फ्लैट फ्लोर बेड सेंट्रल कंसोल और दरवाजों पर क्रिस्टल टच लग्जरी अनुभव करते हैं।
बैटरी रेंज
iX में है 71kWh का जबरदस्त बैटरी पैक
iX इलेक्ट्रिक SUV में 71kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 322bhp की पावर और 630Nm टॉर्क जनरेट करता है।
BMW 425 किमी तक की WLTP रेंज के साथ 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे के स्प्रिंट समय का दावा करती है।
इसमें लगा 11kW वॉल बॉक्स चार्जर स्टैंडर्ड रूप में पेश किया गया है, जो इलेक्ट्रिक SUV में 150kW तक DC चार्जिंग और 11kW तक AC चार्जिंग के साथ आता है।
चार्जिंग किट
कार के साथ होम चार्जिंग किट देगी BMW
ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा देने के लिए BMW इंडिया हर कार के साथ एक होम चार्जिंग किट भी देगी।
यह 11 kW का AC चार्जर होगा, जो लगभग सात घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज करने में सक्षम होगा।
इसके अलावा कंपनी भारत के 35 शहरों में डीलर नेटवर्क के सभी टच पॉइंट पर फास्ट चार्जर स्थापित करेगी।
कंपनी के पिछले बयान के मुताबिक, इसकी सभी डीलरशिप 50 किलोवाट DC फास्ट चार्जर से लैस होंगी।
जानकारी
क्या है iX इलेक्ट्रिक SUV की कीमत?
भारत में BMW iX इलेक्ट्रिक SUV को 1.16 करोड़ रुपये (एक-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू होगी। अपने सेगमेंट में iX मर्सिडीज-बेंज EQC, ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और जगुआर I-पेस को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत की सबसे सुरक्षित EV में से एक है iX SUV
आपको बता दें कि BMW iX भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है।
iX को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह SUV सुरक्षा के सभी मापदंडों पर खरी उतरी है।
इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 91 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए इसने अधिकतम 24 में से 24 अंक हासिल किये हैं और सेफ्टी फीचर्स के लिए इसे 87 प्रतिशत रेटिंग मिली है।