खरीदने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक वाहन तो पहले जान लें उनके फायदे और नुकसान
समय के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण भी लोग इनकी तरफ रुख कर रहे हैं। कई बड़ी ऑटो कंपनियां नए-नए फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतार रहे हैं। जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक वाहनों के कई फायदे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके कई नुकसान भी हैं। अगर आप इन्हें खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां से उसके फायदे और नुकसान जानें।
चार्जिंग स्टेशन की कमी
इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमें कोई ईधन नहीं पड़ता है। इन्हें केवल चार्ज करना होता है। हालांकि, इसके नुकसान भी होते हैं। पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए रास्ते में कई पंप होते हैं, लेकिन चार्जिंग स्टेशन बहुत ही कम होते हैं। भारत में अभी इनके लिए चार्जिंग स्टेशन नाममात्र के ही हैं। इस कारण इलेक्ट्रिक वाहनों से लंबी यात्रा करना मुश्किल है। यही इसका सबसे बड़ा नुकसान है।
इलेक्ट्रिक वाहन होते हैं कम पावरफुल
इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों से कम पावर वाले होते हैं। इससे काफी समस्या होती है। इनकी टॉप स्पीड कुछ खास नहीं होती। जितनी स्पीड पेट्रोल और डीजल के वाहनों में होती है। उतनी इनमें नहीं होती है। अगर आप वाहन का ज्यादा उपयोग करते हैं या फिर अच्छी स्पीड वाला वाहन खरीदना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन का विकल्प आपके लिए सही नहीं है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
रीसेल वैल्यू का कम होना
अगर आप यह सोच रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल के वाहन की तरह इलेक्ट्रिक वाहन भी एक-दो साल उपयोग कर बेच देंगे तो आपको बता दें कि इनकी री सैल वैल्यू काफी कम होती है। इसके साथ ही इनकी मोटर की लाइफ भी कम होती है। इतनी ही नहीं, अधिक चार्ज होने पर इनकी बैटरी भी जल्द ही खराब हो जाती है। इसलिए इन बातों का ध्यान रखते हुए ही इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें।
कम प्रदूषण है इसका सबसे बड़ा फायदा
अगर हम इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदों की बात करें तो इनका सबसे बड़ा फायदा होता है कि ये कम प्रदूषण वाले होते हैं। इनमें ईधन का प्रयोग नहीं होता है। हालांकि, ये पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त नहीं होते हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल वाहनों के मुकाबले इनसे बहुत कम प्रदूषण होता है। यह भी एक बड़ा कारण है कि प्रदूषण को रोकने के लिए लोग इनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
होते हैं बहुत किफायती
अन्य वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन बहुत किफायती होते हैं। एक तो इनमें ईधन की जरूरत नहीं होती है। दूसरा इनके रखरखाव और देखभाल में भी अन्य वाहनों से कम खर्चा होता है। बता दें कि अन्य वाहनों की तरह इनकी अधिक सर्विस कराने की जरूरत भी नहीं होती है। इसमें भी आपके पैसे बचते हैं। इसलिए यह उन लोगों के लिए बहुत सही है, जो किफायती वाहन खरीदना चाहते हैं।
होता है कम ध्वनि प्रदूषण
ऊपर बताईं गई बातों के अलावा इन वाहनों से ध्वनि प्रदूषण कम होता है। इनमें न के बराबर आवाज आती है। इनमें कम्पन भी कम होता है। आप इन वाहनों को आराम से चला सकते हैं। यही फायदे इन्हें एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं।
मिलती है फ्री पार्किंग
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से आपको एक अन्य फायदा होता है। आजकल कहीं भी जाने पर आपने वाहन की सुरक्षा के लिए आपको उसे पार्किंग में पार्क करना पड़ता है और कहीं-कहीं इसके ज्यादा रुपये लगते हैं। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कई जगहों पर पार्किंग फ्री होती है या अन्य वाहनों की अपेक्षा कम रुपये लगते हैं। इसलिए पैसे बचाने के नजरिए से यह एक अच्छा और किफायती विकल्प है।