Page Loader
बुगाटी से लेकर रोल्स रॉयस तक, शाहरुख खान के पास हैं ये टॉप लग्जरी गाड़ियां
जानिए शाहरुख खान की टॉप लग्जरी गाड़ियों के बारे में

बुगाटी से लेकर रोल्स रॉयस तक, शाहरुख खान के पास हैं ये टॉप लग्जरी गाड़ियां

लेखन अविनाश
Jan 12, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिल्म स्क्रीन पर निभाए गए अपनी बेहतरीन किरदारों के लिए मशहूर हैं और यही वजह है कि उन्हें किंग खान भी कहा जाता है। किंग खान अपनी बेहतरीन कार कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें विदेशी कारों का काफी शौक है। आज हम आपको ऐसी ही पांच महंगी कारों के बारे में बताएंगे जो इनकी गैरेज में खड़ी हैं। आइए, इन गाड़ियों के फीचर्स और इनकी कीमत जानते हैं।

#1

रोल्स-रॉयस फैंटम कूपे

शाहरुख के पास प्रीमियम वाहन निर्माता रोल्स रॉयस की फैंटम कूपे कार है। फिलहाल इस कार की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 लीटर का V12 इंजन दिया गया है जो 460bhp की पावर और 750nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें आरामदायक और सुरक्षित केबिन में मामले में फैंटम कार का मुकाबला कोई नहीं कर सकता।

#2

शाहरुख के पास है सबसे महंगी वैनिटी वैन

शाहरुख के पास उपलब्ध सबसे महंगी गाड़ियों में उनकी वैनिटी वैन भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल वह शूटिंग के दौरान करते हैं। किंग खान की पर्सनलाइज्ड वैनिटी वैन वॉल्वो BR9 पर बनी है। पार्क करने के बाद इसे बढ़ाया भी जा सकता है। वैनिटी वैन का फर्श पूरी तरह से कांच से बना है और इसमें एक पेंट्री , अलमारी, एक विशेष मेकअप सीट भी है। इस वैन के मॉडिफिकेशन पर उन्होंने 4 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

#3

BMW I8

2016 में शाहरुख ने BMW दमदार परफॉरमेंस वाली I8 कार खरीदी। आने-जाने के लिए वो ज्यादातर इसी का का इस्तेमाल करते हैं। फीचर्स की बात करें तो यह कार मात्र 4.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। BMW i8 में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर है। ये साथ मिलकर 357bhp की पावर और 570nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत लगभग 4.7 करोड़ रुपये है।

#4

बुगाटी वेरॉन

शाहरुख के पास चौथी सबसे महंगी कार बुगाटी वेरॉन है। भारतीय सड़कों पर कई बार किंग खान को यह कार चलाते हुए स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी ने अब इस कार का उत्पादन बंद कर दिया हैं। फीचर्स की बात करें तो यह मात्र 2.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। यह कार 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है और इसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।

#5

बेंटले कॉन्टिनेंटल GT

शाहरुख के गैराज में मौजूद महंगी कारों में बेंटले कॉन्टिनेंटल GT का नाम भी शामिल है। यह दुनिया की सबसे आरामदायक कारों में से एक है। फीचर्स की बात करें तो यह मात्र 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 333 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है। बता दें कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।