शाहरुख ने बनाया आर्यन के लिए नया प्लान, अब भारत में रहकर ही सीखेंगे फिल्ममेकिंग- रिपोर्ट
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान यूं तो पहले भी सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद बटोरीं। बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आर्यन खान को हर हफ्ते NCB के ऑफिस में हाजिरी से भी छूट मिल गई है। इसके बाद अब आर्यन फिर फिल्ममेकिंग पर फोकस करने वाले हैं और शाहरुख ने बेटे के लिए कुछ नया प्लान किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
पापा के साथ रहकर ही फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखेंगे आर्यन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन जल्द ही बॉलीवुड में एक बड़े प्रोडक्शन हाउस में बड़े निर्देशकों के साथ फिल्ममेकिंग सीखेंगे। वह पहले विदेश के बड़े निर्देशकों के साथ फिल्ममेकिंग सीखने वाले थे, लेकिन ड्रग्स केस में फंसने के बाद आर्यन फिलहाल विदेश नहीं जा सकते। उन्हें जमानत इसी शर्त पर मिली है कि उन्हें अपना पासपोर्ट NCB के पास जमा कराना होगा, इसलिए अब आर्यन ने बॉलीवुड में ही फिल्ममेकिंग सीखने का मन बना लिया है।
शाहरुख की फिल्म 'पठान' से जुड़ सकते हैं आर्यन
आर्यन की फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी रही है। कहा जा रहा है कि वह शाहरुख की आने वाली फिल्म 'पठान' से जुड़ सकते हैं। फिल्म में शाहरुख एक्शन सीन को लेकर आर्यन के कुछ सुझाव भी शामिल कर सकते हैं। शाहरुख यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा और धर्मा प्रोडक्शंस के मालिक करण जौहर के काफी करीबी हैं। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि आर्यन इन दोनों प्रॉडक्शन हाउस में किसी एक से जुड़कर फिल्ममेकिंग सीख सकते हैं।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम भी पर्दे के पीछे से शुरू कर रहे करियर
बता दें कि सैफ अली खान के बेट इब्राहिम भी बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू कर चुके हैं। वह करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। इब्राहिम की तरह अब आर्यन भी फिल्म के सेट पर उतरेंगे और पर्दे के पीछे रहकर फिल्ममेकिंग से जुड़ी बारीकियां सीखेंगे ताकि उन्हें भविष्य में बतौर डायरेक्टर या एक्टर के रूप में शुरुआत करने में दिक्कत ना आए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आर्यन बतौर बाल कलाकार शाहरुख की फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में नजर आए थे। 'कभी खुशी कभी गम' में उन्होंने शाहरुख के बचपन का रोल निभाया था। एनिमेटेड फिल्म 'हम हैं लाजवाब' और 'द लायन किंग' से आर्यन बतौर वॉयस ओवर आर्टिस्ट जुड़े थे।
ड्रग्स मामले में आर्यन ने 26 दिन बिताए थे जेल में
बीती 2 अक्टूबर की रात को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी का NCB ने भेष बदलकर भंडाफोड़ किया था। इस दौरान आर्यन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आर्थर रोड जेल में लगभग 26 दिन बिताने के बाद उन्हें 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दी और 30 अक्टूबर को उनकी रिहाई हुई। जूही चावला आर्यन की जमानती बनी थीं।