फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड कार लॉन्च करेगी बेंटले, मिलेगी 700 किलोमीटर की रेंज
दिग्गज ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी बेंटले अपनी फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड सेडान कार को लॉन्च करने जा रही है। जुलाई महीने के आखिर में इस कार की बुकिंग शुरु हो जाएगी। इस नई कार को बेंटले आकर्षक स्टाइलिश लुक और कई लग्जीरियस सुविधाओं वाले केबिन के साथ बाजार में पेश करेगी। इसमें 2.9 लीटर का V6 इंजन दिया गया है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। कार की कुल ड्राइविंग रेंज 700 किलोमीटर की है।
पूरी LED लाइटिंग सेटअप से सजा शानदार एक्सटीरियर
इस कार को स्क्लपटेड हुड, वर्टिकल स्लॉट के साथ ब्लैक ऑउट ग्रिल, चौड़े एयर डैम और हाई बीम असिस्ट के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट के द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक ऑउट बी पिलर्स, ORVMs के साथ 20, 21 और 22 इंच के विकल्पों में मल्टी स्पोक्स एलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ LED टेललाइट्स और चार ओवल आकार के टेलपाइप्स मौजूद हैं। इसे सात अलग कलर विकल्पों में ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा।
कई सुविधाओं से लैस लग्जीरियस इंटीरियर
कार के इंटीरियर को एक लग्जीरियस केबिन से तैयार किया गया है। इसके केबिन में सनरूफ, 10 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर एरिया को डिवाइड करता हुआ सेंटर कंसोल और 3-स्पोक्स मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट के साथ नवीनतम तकनीकि वाला 12.3 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयर बैग्स के साथ रियर क्रॉसिंग ट्रैफिक वॉर्निंग और पार्क असिस्ट इनश्योर जैसी सुविधाएं हैं।
तीन ड्राइविंग मोड के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस
कार में 2.9 लीटर के V6 इंजन के साथ 134 हॉर्सपावर पर 400Nm टार्क की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।इसके अलावा इसमें 14.1 किलोवाट की लीथियम-इऑन बैट्री फिट की गई है। इसका कंबाइन इंजन सेटअप संयुक्त रुप से 536 हॉर्सपावर पर 750Nm का टार्क उत्पन्न करता है। यह कार 4.1 सेकेंड में 97 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रतिघंटे है। इसमें EV, हाइब्रिड और होल्ड तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।
इस कीमत पर उपलब्ध होगी यह लग्जरी कार
इस कार की बुकिंग जुलाई महीने के अंत में शुरु होगी, और 2021 के आखिर में इसकी डिलीवरी की जाएगी। हालांकि अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, पर भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 3.21 करोड़ रुपये हो सकती है।