चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग G-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत नहीं आएंगे- रिपोर्ट
नई दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे। खबर है कि अब उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भारत आ सकते हैं। चीनी राजनयिक और अन्य अधिकारियों ने कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जिनपिंग की जगह प्रधानमंत्री कियांग के बीजिंग का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है। मामले में चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पुतिन के बाद अब जिनपिंग के भारत दौरे की संभावना कम
रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी राजनयिकों और एक अन्य G-20 देश के एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि जिनपिंग संभवतः शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। दूसरी ओर भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमें पता है कि राष्ट्रपति जिनपिंग की जगह प्रधानमंत्री कियांग आएंगे।" इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह G-20 शिखर सम्मेलन में भारत नहीं आएंगे और वह अपनी जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को भेजेंगे।
भारत-चीन के बीच नक्शे को लेकर है ताजा विवाद
भारत और चीन के बीच नक्शे को लेकर ताजा विवाद के बाद चीनी राष्ट्रपति के भारत दौरे रद्द होने की खबर सामने आई है। बीते दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपने क्षेत्र में बताया है। बता दें कि पिछले 6 दशकों में भारत-चीन के संबंधों का अभी सबसे बुरा दौर चल रहा है। दोनों देशों के बीच लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 3 साल से अधिक समय से सैन्य गतिरोध बना हुआ है।
BRICS शिखर सम्मेलन में मिले थे मोदी और जिनपिंग
हाल में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में BRICS शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिनपिंग के बीच अनौपचारिक रूप से बातचीत हुई थी। खबर है कि इस दौरान दोनों नेताओं की ओर से LAC पर सैन्य गतिरोध को कम करने को लेकर चर्चा हुए थी। अब G-20 शिखर सम्मेलन में भारत-चीन के बीच इस मसले पर आधिकारिक रूप से बातचीत की उम्मीद थी, लेकिन जिनपिंग के भारत दौरे को लेकर अभी संशय बना हुआ है।
सम्मेलन में जिनपिंग और बाइडन की हो सकती थी मुलाकात
इस G-20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जैसे अन्य नेताओं के बीच संभावित द्विपक्षीय बैठकों के आयोजन स्थल के रूप में भी देखा जा रहा था, जिन्होंने हाल में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है। चीन और अमेरिका भी विभिन्न प्रकार के व्यापार और भू-राजनीतिक तनावों के कारण बिगड़े अपने द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करना चाहते हैं। पिछले साल बाली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में जिनपिंग और बाइडन की मुलाकात हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के निमंत्रण पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन आगामी अक्टूबर में चीन की यात्रा कर सकते हैं। उन्हें जिनपिंग ने बेल्ट एंड रोड फोरम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यूक्रेन युद्ध के बाद यह पुतिन का पहला विदेश दौरा होगा। इस साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के युद्ध अपराधों को लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद से उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है।