डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले की हुई पहचान, 20 वर्षीय युवक ने कैसे किया हमला?
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला किया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावर को मार गिराया है और उसके बारे में अधिक जानकारी सामने आई है।
हमलावर की पहचान 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है। घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद हुई है। माना जा रहा है कि इसी से ट्रंप पर गोलियां चलाई गई थीं।
हमलावर
कौन है हमलावर क्रुक्स?
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, हमलावर बेथेल पार्क पेंसिल्वेनिया का रहने वाला है। बेथेल पार्क बटलर से लगभग 40 मील दक्षिण में स्थित है, जहां पर ट्रंप रैली को संबोधित कर रहे थे।
हालांकि, हमले के पीछे का उद्देश्य और हमलावर अकेला था या उसके साथ कोई और भी था, जैसे सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले हैं।
संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने कहा कि वो अभी और जानकारी जुटा रही है।
जगह
हमलावर ने गोदाम की छत से चलाई गोलियां
हमलावर ट्रंप के मंच से करीब 120 मीटर दूर एक कंपनी के गोदाम की छत पर था। ये पूरी तरह से खुली जगह थी, इसलिए हमलावर को आसानी से ट्रंप का मंच दिखाई दे रहा था।
हमले से पहले क्रूक्स को छत पर रेंगते हुए भी देखा गया था। जिस इमारत से हमलावर का शव बरामद हुआ, वह AGR इंटरनेशनल कंपनी की है, जो ग्लास और प्लास्टिक पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए स्वचालित उपकरण बनाती है।
सीक्रेट सर्विस
सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को कैसे मारा?
ट्रंप जहां भाषण दे रहे थे, उसके ठीक पीछे एक ऊंची जगह पर सीक्रेट सर्विस की स्नाइपर टीम तैनात थी।
हमलावर की गोली चलते ही इस टीम ने 200 मीटर दूर से उसे मार गिराया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
सीक्रेट सर्विस की एक दूसरी टीम ने तुरंत ट्रंप को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद ट्रंप हाथ उठाते दिखाई दिए और सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी तक लेकर गए और अस्पताल पहुंचाया।
FBI
घटना के बारे में FBI ने क्या बताया?
FBI ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना को जानलेवा हमले की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
FBI के फील्ड ऑफिसर केविन रोजेक ने कहा, "आज शाम हमारे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया है।"
वहीं, पुलिस ने बताया है कि एक शूटर की पहचान कर ली गई है और घटना में एक पुरुष की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं।