Page Loader
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, रैली के दौरान गोली कान को छूकर निकली
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान हमला हुआ है (तस्वीर-एक्स/@elonmusk)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, रैली के दौरान गोली कान को छूकर निकली

लेखन Manoj Panchal
संपादन आबिद खान
Jul 14, 2024
09:19 am

क्या है खबर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में बोलते समय एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। गोली उनके कान को छूकर गई है, जिससे वे घायल हो गए हैं। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है। ट्रंप ने कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर बताया, 'मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। बहुत ज्यादा खून बह रहा था।'

ट्विटर पोस्ट

सामने आया घटना का वीडियो

हमलावर

हमलावर समेत 2 लोग मारे गए

ट्रंप पर जब हमला हुआ, उस दौरान वे पेंसिलवेनिया में रैली कर रहे थे। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप पर गोली चलाने वाले संदिग्ध शूटर समेत 2 लोग मारे गए हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने कहा, "बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा कि 2 लोग मारे गए हैं, जिनमें एक शूटर भी शामिल है।" कहा जा रहा है कि एक हमलावर ने इमारत पर चढ़कर गोली मारी, उसे सीक्रेट सर्विस ने वहीं ढेर कर दिया है।

ट्रंप का बयान

घटना के बारे में ट्रंप ने क्या बताया?

ट्रंप ने घटना के बारे में कहा, 'मुझे एक गोली मारी गई, जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई। मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। मैंने एक घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली, और तुरंत महसूस हुआ कि गोली मेरी चमड़ी को चीरकर चली गई। बहुत खून बह रहा था, तब मुझे लगा यह क्या हो रहा है।' बता दें कि इस रैली का सीधा प्रसारण हो रहा था।

हालत

ट्रंप की हालत स्थिर

सीक्रेट सर्विस और ट्रंप के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ठीक हैं। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा, "वह ठीक हैं और स्थानीय डॉक्‍टर उनकी जांच कर रहे हैं।" ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया। उन्‍होंने कहा, "जिल और मैं हमें सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।"

बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने की घटना की निंदा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'मेरे मित्र और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वे यह जानकर आभारी हैं कि ट्रंप सुरक्षित हैं और अच्छा कर रहे हैं।

चुनाव

अमेरिका में इस साल होने हैं राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के बाइडन से होने की संभावना है। चुनावों से पहले ट्रंप को कुछ बड़े आपराधिक मामलों में कोर्ट से राहत मिली है। दूसरी ओर, बाइडन पर उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है। उम्र को देखते हुए बाइडन के समर्थक ही उनसे चुनावों से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं।