अमेरिका: न्यू ऑरलियंस हमलावर के घर मिली बम बनाने की सामग्री और कुरान समेत ये चीजें
क्या है खबर?
अमेरिका में लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लिन्स में लोगों पर ट्रक चढ़ाने वाले हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार के बारे में नए खुलासे हुए हैं।
संघीय जांच एजेंसी (FBI) को जब्बार के घर से बम बनाने की सामग्री, खुला हुआ कुरान और हिंसक विचारधारा से जुड़ी चीजें मिली हैं।
इसके अलावा रासायनिक अवशेषों और रसायन से भरी हुई कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं।
जब्बार का पूरा कमरा अस्त-व्यस्त फैला हुआ था।
सामग्री
हिंसक विचारधारा से जुड़ी सामग्री भी मिली
जब्बार के घर की टेबल पर कुरान की आयत 9:111 का पेज खुला हुआ मिला है। इसमें लिखा है, "वे अल्लाह के मार्ग में लड़ते हैं और मारते हैं और मारे जाते हैं; यह एक वचन है।"
जब्बार ने हमले से कुछ मिनट पहले ऑनलाइन पोस्ट किए एक वीडियो में यही बातें कही थीं।
घर में इस्लाम से जुड़ीं कई किताबें और टेबल के पास ही जानमाज (नमाज पढ़ने के लिए बिछाई जाने वाला कपड़ा) भी रखा था।
दरवाजा
दरवाजा टूटा हुआ, अलमारी खुली हुई मिली
जब FBI ने जब्बार के घर पर छापा मारा तो उन्हें सामने का दरवाजा टूटा हुआ मिला। अलमारियां भी खुली हुई थीं और फर्नीचर बिखरा हुआ पड़ा था।
बेडरूम में अलमारी में केफियह (मध्य-पूर्वी देशों में पुरुषों द्वारा सिर पर बांधा जाने वाला कपड़ा) और टेबल पर बम बनाने के औजार रखे हुए थे। कपड़े और बाकी सामान कमरे मेंइधर-उधर बिखरे हुए थे।
पीछे के कमरे में बच्चों के खिलौने रखे हुए थे।
परिजन
परिवार वालों को भी मारना चाहता था जब्बार
जब्बार ने हमले से पहले सोशल मीडिया पर 5 वीडियो साझा किए थे।
FBI आतंकवाद निरोधी अधिकारी क्रिस राया ने बताया, "जब्बार ने पहला वीडियो आधी रात 1:29 बजे पोस्ट किया था। इसमें वह कहता है कि उसने शुरू में अपने परिवार और दोस्तों की हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन इस वजह से उसने अपनी योजना बदल दी कि इस घटना को मीडिया कवरेज के दौरान विश्वासियों और अविश्वासियों के बीच जंग पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जाएगा।"
सेना
अमेरिकी सेना में रहा था जब्बार
जब्बार ने जॉर्जिया विश्वविद्यालय से कंप्यूटर सूचना तकनीक में डिग्री हासिल की थी। जब्बार ने 2 शादियां की थीं, लेकिन दोनों टूट गई थीं।
जब्बार अमेरिकी सेना में स्टाफ सार्जेंट भी था। उसने 2009 से 2019 तक अमेरिकी सेना में सेवाएं दीं इस दौरान करीब 2 साल अफगानिस्तान में भी तैनात रहा।
साल 2015 में उसने सक्रिय ड्यूटी और 2020 में रिजर्व छोड़ दिया। इसके बाद रियल एस्टेट और IT क्षेत्र में काम करने लगा।
हमला
हमले में मारे गए थे 15 लोग
एक जनवरी को न्यू ऑरलियंस में फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर जब्बार ने ट्रक चढ़ा दिया था। ट्रक पर ISIS का झंडा लगा हुआ था।
इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
जब्बार ने लोगों पर गोली भी चलाई थी। घटना के बाद पुलिस ने जब्बार को मार गिराया था।