
अमेरिका में मारे गए इजरायली दूतावास के कर्मचारी करने वाले थे सगाई, खरीदी थी अंगूठी
क्या है खबर?
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बुधवार शाम को यहूदी संग्रहालय के बाहर इजरायली दूतावास के जिन 2 कर्मचारियों को गोली मारी गई है, दोनों आपस में प्रेमी थे और जल्द सगाई करने वाले थे।
अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक कर्मचारी यारोन और सारा एक खूबसूरत जोड़ा था।
उन्होंने बताया कि यारोन अपनी प्रेमिका सारा से सगाई करने वाला था, जिसके लिए उसने कुछ हफ्ते पहले एक अंगूठी खरीदी थी।
गोलीबारी
इजरायल के दूतावास ने हमले को लेकर क्या कहा?
अमेरिका में इजरायली दूतावास ने उनकी तस्वीर साझा कर एक्स पर लिखा, 'यारोन और सारा हमारे मित्र और सहकर्मी थे। वे अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ दौर में थे। आज शाम, डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय में एक कार्यक्रम से बाहर निकलते समय एक आतंकवादी ने उन्हें गोली मार दी। उनकी हत्या से सभी दुखी और स्तब्ध है। विनाशकारी क्षति पर हमारे दुख और आतंक की गहराई को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं।'
बयान
हमलावर को पकड़ा गया
वाशिंगटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने बताया कि पुलिस ने बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया है, जो शिकागो का 30 वर्षीय व्यक्ति एलियास रोड्रिगेज है।
पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने एलियास को हथकड़ी लगाई तो वह चिल्लाने लगा, "आज़ाद, आजाद फिलिस्तीन।"
स्मिथ ने बताया कि हमलावर काफी समय से यहूदी संग्रहालय के आसपास घूम रहा था, तभी वह 4 लोगों के समूह के पास गया और हैंडगन से गोलीबारी कर दी।
उसे संग्रहालय के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा था।
बयान
ट्रंप ने क्या कहा?
घटना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'ये भयानक डीसी हत्याएं, जो स्पष्ट रूप से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं, अब समाप्त होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना। यह बहुत दुखद है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान आप सभी का भला करे!'
अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने पीड़ितों को न्याय का आश्वासन दिया।