Page Loader
अमेरिका: एक और विमान हादसा, एरिजोना में हवाई अड्डे पर विमान टकराए; अब तक 7 हादसे
अमेरिका में एक और विमान हादसा (तस्वीर: एक्स/@fl360aero)

अमेरिका: एक और विमान हादसा, एरिजोना में हवाई अड्डे पर विमान टकराए; अब तक 7 हादसे

लेखन गजेंद्र
Feb 11, 2025
12:11 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में विमान हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार एरिजोना राज्य में 2 विमानों के आपस में टकराने की खबर सामने आई है। हादसा स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर उस समय हुआ, जब हवाई पट्टी पर मोटली क्रू गायक विंस नील का जेट विमान फिसल गया और दूसरे विमान से टकरा गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, लीयरजेट 35A जेट ऑस्टिन विमान टेक्सास से आ रहा था, जो हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हवाई पट्टी पर फिसल गया और वहां खड़े गल्फस्ट्रीम 200 जेट से टकरा गया। टक्कर के समय जेट में 4 लोग सवार थे, जबकि हवाई अड्डे पर खड़े विमान पर 1 व्यक्ति था। गायक नील की महिला दोस्त ठीक हैं। नील विमान पर नहीं थे। आशंका है कि जेट का लैंडिंग गियर खराब होने से हादसा हुआ है।

घटना

अमेरिका में जनवरी से अब तक 7 विमान हादसे

अमेरिका में जनवरी से अब तक कुल 7 विमान हादसे हुए, जिसकी जांच FAA कर रही है। 3 जनवरी को कैलिफोर्निया में छोटा विमान इमारत से टकराया था, जिसमें 2 मौत हुई थी। 30 जनवरी को वाशिंगटन में अमेरिकी एयरलाइंस का विमान सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसमें 67 मौत हुई। 1 फरवरी को फिलाडेल्फिया में 6 मौत हुई। फिलीपींस में सैन्य विमान दुर्घटना में 4 और अलास्का में 10 की मौत हुई। इसके अलावा 2 छोटी घटनाएं हुई हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का वीडियो