अमेरिका: अलास्का में गायब हुए विमान का मलबा मिला, सभी 10 यात्रियों की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका के अलास्का राज्य में अचानक लापता हुआ बेरिंग एयर का विमान मिल गया है। यह पुष्टि अमेरिकी तटरक्षक बल ने की है।
विमान नोम शहर से लगभग 55 किमी दक्षिण-पूर्व में नॉर्टन साउंड समुद्री बर्फ में पाया गया है। विमान में सवार सभी 10 यात्रियों की मौत हो गई है, जिसमें एक पायलट भी शामिल है।
बेरिंग एयर 445, सेसना 208बी ग्रैंड कारवां ने गुरुवार को उनालाक्लीट से नोम के लिए उड़ान भरी थी, जो रडार से गायब था।
हादसा
मौसम के कारण विमान खोजने में आई बाधा
अमेरिकी तटरक्षक बल ने बताया कि 2 बचाव तैराकों ने मलबे के अंदर 3 शवों को ढूंढ निकाला है, माना जा रहा कि बाकी 7 शव मलबे में दबे हैं।
खराब मौसम के कारण खोज अभियान प्रभावित हुआ। तटरक्षक बल और वायुसेना के सी-130 क्रू की खोज उड़ानें निष्फल रहीं। नोम क्षेत्र और समुद्री तट पर जमीनी खोज में भी कुछ नहीं मिला।
तटरक्षक बल के लेफ्टिनेंट कमांडर बेंजामिन मैकइंटायर-कोबल ने बताया कि विमान ने तेजी से ऊंचाई खोई थी।
खोज
FAA ने खोज अभियान में सहायता की
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर के माध्यम विमान अपनी स्थिति बताने में असमर्थ था, जिससे खोज मुश्किल हो रही थी।
अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि संघीय विमानन प्रशासन (FAA) दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए विमानन सुरक्षा दुर्घटना और रोकथाम कार्यालय से एक अन्वेषक भेजेगा।
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने पुष्टि की है कि सभी यात्री वयस्क थे, हालांकि अभी तक किसी का नाम जारी नहीं किया गया है।
हादसा
अमेरिका में चौथा विमान हादसा
अमेरिका में 1 महीने में यह चौथा विमान हादसा है, जिससे लोग सकते में आ गए हैं।
इससे पहले गुरुवार सुबह फिलीपींस के मगुइंडानाओ डेल सुर में अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा अनुबंधित निगरानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी 4 कर्मियों की मौत हो गई।
3 जनवरी को कैलिफोर्निया में एक जेट विमान शॉपिंग मॉल से टकरा गया और 30 जनवरी को वाशिंगटन हवाई अड्डे पर उतरते समय अमेरिकी एयरलाइंस का विमान सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया, जिसमें 64 जानें गईं।