यूक्रेनी सैनिक का सिर काटने पर यूक्रेन ने आतकी संगठन IS से की रूस की तुलना
रूसी सैनिकों का एक वीडियो वायरल होने के बाद यूक्रेन ने रूस की तुलना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से की। वीडियो में रूसी सैनिक युद्धबंदी यूक्रेन के एक सैनिक का सिर चाकू से काटते दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो की पुष्टि नहीं हुई। वीडियो पर रूस की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई। वह पहले भी इससे इनकार कर चुका है कि उसके सैनिक युद्ध में अत्याचार करते हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा?
वीडियो पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा, "ये ऐसा है, जिसे दुनिया में कोई भी अनदेखा नहीं कर सकता। ये जानवर कितनी आसानी से मार डालते हैं। आतंक की हार जरूरी है।" यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट किया, 'रूसी सैनिकों द्वारा एक युद्धबंदी का सिर काटने का वीडियो ऑनलाइन प्रसारित है। यह बेतुका है कि रूस, जो ISIS से बदतर है, UNSC की अध्यक्षता कर रहा है। रूसी आतंकवादियों को यूक्रेन और UN से बाहर करना चाहिए।'