LOADING...
रूस: एलेक्सी नवलनी को श्रद्धांजलि देने जुटे सैकड़ों लोग हिरासत में, परिजनों को नहीं मिला शव
प्रशासन ने अभी तक नवलनी का शव परिजनों को नहीं सौंपा है

रूस: एलेक्सी नवलनी को श्रद्धांजलि देने जुटे सैकड़ों लोग हिरासत में, परिजनों को नहीं मिला शव

लेखन आबिद खान
Feb 18, 2024
11:09 am

क्या है खबर?

रूस के विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े आलोचक एलेक्सी नवलनी की मौत पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्हें श्रद्धांजलि देने जुटे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दूसरी ओर, नवलनी के शव का अभी तक कोई पता नहीं चला है। नवलनी के परिजनों का कहना है कि पुतिन प्रशासन मौत का सच छिपाने की कोशिश कर रहा है।

शव

शव का कोई अता-पता नहीं

17 फरवरी को नवलनी की मां उस जेल में गई थीं, जहां नवलनी की मौत हुई थी, लेकिन उन्हें शव नहीं मिल सका। नवलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें आधिकारिक मौत की सूचना दी गई थी, जिसमें 16 फरवरी को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:17 बजे मौत होने की बात कही गई। इसके बाद यवलनी की मां एक वकील के साथ मुर्दाघर भी गईं, लेकिन उनका शव नहीं मिल सका।

हिरासत

10 शहरों से 340 लोग हिरासत में

नवलनी की मौत के बाद रूस के शहरों में भी प्रदर्शन हो रहा है। राजधानी मॉस्को समेत कई शहरों में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने जुटे हैं। इस बीच प्रशासन ने 340 लोगों को हिरासत में लिया है। स्काई न्यूज के मुताबिक, कुछ पत्रकारों को भी हिरासत में लिया गया है। बता दें कि रूस में किसी तरह का सार्वजनिक प्रदर्शन करना गैरकानूनी है। इससे पहले प्रशासन ने लोगों को चेतावनी भी दी थी कि वे प्रदर्शन में भाग न लें।

Advertisement

बयान

दुनियाभर के नेताओं ने पुतिन पर साधा निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, "हमें पूरी तरह से नहीं पता है कि क्या हुआ, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि नवलनी की मौत पुतिन और उनके ठगों द्वारा किए गए किसी काम का परिणाम थी।" यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा, "यह स्पष्ट है कि पुतिन ने उनकी हत्या कर दी है।" ब्रिटेन ने नवलनी की मौत को लेकर लंदन स्थित रूसी दूतावास के राजनयिकों को समन किया है।

Advertisement

वजह

अधिकारियों ने कहा- सडन डेथ सिंड्रोम से हुई मौत

अधिकारियों ने नवलनी की मां को बताया कि उनके बेटे की मौत 'सडन डेथ सिंड्रोम' की वजह से हुई है। ये वाक्यांश अचानक दिल की धड़कन रुकने से होने वाली मौतों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। अधिकारियों ने ये भी कहा है कि नवलनी के शरीर पर किसी तरह की चोट के कोई निशान नहीं हैं।

सजा

जेल में सजा काट रहे थे नवलनी

नवलनी को अलग-अलग मामलों में 30 साल से भी ज्यादा की सजा हुई थी। नवलनी इन मामलों को राजनीति से प्रेरित बताते थे तो रूस नवलनी को अमेरिका का एजेंट बताता था। नवलनी पर कई बार जानलेवा हमले हुए थे। 2020 में भी उन्हें जहर देने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था। 2021 में रूस लौटते ही नवलनी को गिरफ्तार कर लिया गया था और कैद में रखा गया था।

नवलनी

कौन थे नवलनी?

4 जून, 1976 को जन्मे नवलनी को पुतिन का कट्टर आलोचक माना जाता था। रूस में 2011-12 में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों में नवलनी की अहम भूमिका रही थी। तब नवलनी ने भ्रष्टाचार, चुनावों में धोखाधड़ी और पुतिन प्रशासन में अनियमितताओं को उजागर किया था। 2013 में मॉस्को के मेयर पद के चुनाव में नवलनी को 27 प्रतिशत वोट मिले थे। बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए सरकार ने नवलनी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी।

Advertisement