रूस के परमाणु रक्षा बल प्रमुख की बम धमाके में मौत, इलेक्ट्रिक स्कूटर में था विस्फोटक
रूस की राजधानी मॉस्को में परमाणु सुरक्षा बलों का जिम्मा संभाल रहे लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव और उनके सहयोगी की बम धमाके में मौत हो गई। बम को संभवत: इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाया गया था। किरिलोव रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख थे। धमाका क्रेमलिन से करीब 7 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित रियाजांस्की प्रॉस्पेक्ट पर एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के पास हुआ है। रूसी जांच समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ धमाका?
रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, जांच समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने बताया कि विस्फोट एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाए गए विस्फोटक के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि आवासीय इमारत के प्रवेश द्वार के पास स्कूटर में विस्फोटक उपकरण रखा गया था, जो 17 दिसंबर की सुबह फट गया। विस्फोट के पीछे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिसमें क्षतिग्रस्त इमारत दिख रही है।
यूक्रेन क्या कर रहा दावा?
रूस के परमाणु रक्षा बल प्रमुख किरिलोव की हत्या के बाद यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है। कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक, यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने कहा कि सोमवार को यूक्रेनी अभियोजकों ने किरिलोव पर उनकी अनुपस्थिति में यूक्रेन में प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के कथित उपयोग का आरोप लगाया। हालांकि, रूस ने इससे इंकार किया है। ब्रिटेन ने अक्टूबर में किरिलोव और परमाणु सुरक्षा बलों पर दंगा नियंत्रण एजेंटों के प्रयोग और कई रिपोर्टों के कारण प्रतिबंध लगा दिया था।