Page Loader
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में 60 बड़े मिसाइल हमले किए
रूस ने यूक्रेन पर 60 से अधिक मिसाइल हमले किये (तस्वीरः फाइल)

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में 60 बड़े मिसाइल हमले किए

लेखन गजेंद्र
Dec 16, 2022
06:00 pm

क्या है खबर?

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइल हमले तेज कर दिये हैं। इस बार वो रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। शुक्रवार को राजधानी कीव समेत दक्षिण, उत्तरी और पश्चिमी शहरों में करीब 60 बड़े मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। BBC के अनुसार, एक खेरसोन और क्रीव रीह में रिहायशी इमारत हमले की जद में आ गई, जिससे तीन की मौत और आठ घायल हुए हैं। मेयर इहोर थेरकोव ने बताया कि खारकीव में बिजली गुल है।

हमला

हमले के दौरान पूरे यूक्रेन में बज उठे सायरन

हमले के दौरान पूरे यूक्रेन में सायरन बज उठे। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव की बिजली चली गई। यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि जैसे-जैसे तापमान गिर रहा है रूस सर्दी को हथियार बनाकर जरूरी चीजों की आपूर्ति रोकना चाहता है। रक्षा मंत्रालय के सलाहकार यरीव साक ने BBC को बताया कि आपूर्ति को ठीक किया जा रहा है, लेकिन हालात कठिन है। बता दें, दोनों देशों के बीच 10 माह से युद्ध चल रहा है।