Page Loader
रूस का यूक्रेन पर उसकी जमीन पर पहला हमला करने का आरोप, एयरस्ट्राइक का दावा
रूस का यूक्रेन पर उसकी जमीन पर पहला हमला करने का आरोप (तस्वीर- हमले का वीडियो)

रूस का यूक्रेन पर उसकी जमीन पर पहला हमला करने का आरोप, एयरस्ट्राइक का दावा

Apr 01, 2022
07:11 pm

क्या है खबर?

रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर उसकी जमीन पर पहला हमला करने का आरोप लगाया। पश्चिम रूस के बेलगोरोड के स्थानीय गवर्नर ने दावा किया कि यूक्रेन के दो हेलीकॉप्टर्स ने इलाके के एक ऑयल डिपो पर एयरस्ट्राइक की। हमले में किसी की मौत नहीं हुई है, हालांकि कुछ कर्मचारी हताहत जरूर हुए हैं। ये पहली बार है जब युद्ध के दौरान रूस ने यूक्रेन पर उसकी जमीन पर हमला करने का आरोप लगाया है।

बयान

कम ऊंचाई पर उड़ते हुए रूसी क्षेत्र में दाखिल हुए हेलीकॉप्टर- गवर्नर

बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने अपने बयान में बताया, "यूक्रेनी सेना के दो हेलीकॉप्टर्स द्वारा की गई एक एयरस्ट्राइक से एक पेट्रोल डिपी में आग लग गई। ये हेलीकॉप्टर्स बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते हुए रूसी क्षेत्र में दाखिल हुए थे।" उन्होंने कहा कि हमले में दो कर्मचारी घायल हुए हैं और अधिकारी लोगों को घटनास्थल से निकाल कर नजदीक के सुरक्षित इलाकों में ले जा रहे हैं।

वीडियो

आपात स्थिति मंत्रालय ने जारी किया घटना का वीडियो

रूस के आपात स्थिति मंत्रालय ने घटना का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें डिपो में लगी भीषण आग को देखा जा सकता है। इस आग से बड़ी मात्रा में काला धुआं निकल रहा है। मंत्रालय के अनुसार, आग सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई और फायर ब्रिगेड के लगभग 170 कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं। डिपो की मालिक कंपनी रोसनेफ्ट ने कहा है कि उसने स्टाफ को डिपो से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में डिपो से टकराती दिखीं मिसाइलें

जानकारी

पेट्रोल पंपों के बाहर लगी गाड़ियों की लंबी भीड़

घटना के बाद पेट्रोल स्टेशनों पर गाड़ियों की लंबी भीड़ देखने को मिली, लेकिन गवर्नर ने पर्याप्त पेट्रोल उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए उनसे ऐसा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा, "इलाके में ईंधन की कोई समस्या नहीं है औऱ ना होगी।"

बेलगोरोड

कहां स्थित है बेलगोरोड?

बेलगोरोड रूस-यूक्रेन सीमा से 40 किलोमीटर दूर स्थित शहर है। यह यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर खारकीव से मात्र 80 किलोमीटर दूर है। बेलगोरोड में ये हफ्ते के अंदर दूसरी बड़ी घटना है। इस हफ्ते की शुरूआत में भी बेलगोरोड के एक सैन्य डिपो से धमाकों की आवाज आई थी। हालांकि प्रशासन ने इस पर कुछ नहीं कहा था और धमाकों का कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बताया गया था।

युद्ध

रूस-यूक्रेन युद्ध की क्या स्थिति?

आज रूस-यूक्रेन युद्ध का 37वां दिन है, लेकिन रूस अभी तक यूक्रेन के किसी भी बड़े शहर पर कब्जा करने में नाकाम रहा है। हाल ही में उसने यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास सैनिकों की उपस्थिति में बड़े पैमाने पर कटौती करने का ऐलान भी किया था, हालांकि यूक्रेन को इस वादे पर भरोसा नहीं है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने आज यूक्रेन के छह सैन्य ठिकाने बर्बाद करने का दावा भी किया।