
जेलेंस्की के शांति प्रस्ताव पर पुतिन बोले- मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा
क्या है खबर?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के शांति प्रस्ताव पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के साथ बातचीत में अहम भूमिका निभा रहे रूस के अरबपति रोमन अब्रामोविच ने जब शांति प्रस्ताव से संबंधित जेलेंस्की का हाथ से लिखा हुआ पत्र पुतिन को दिया तो पुतिन ने प्रतिक्रिया में कहा, "उनसे (जेलेंस्की से) कहना कि मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगा।"
भूमिका
शांति वार्ता में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं अब्रामोविच
बता दें कि अब्रामोविच युद्ध में खत्म करने के लिए चल रही शांति वार्ता में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और अभी तक उनकी ज्यादातर वार्ताएं अनौपचारिक रही हैं।
वो लगातार यूक्रेन, बेलारूस, तुर्की और रूस के बीच सफर कर रहे हैं और एक पक्ष का संदेश दूसरे पक्ष तक पहुंचा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, वे तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे, उन्हें जेलेंस्की का नोट दिया और फिर वापस लौट आए।
रिपोर्ट
महीने की शुरूआत में अब्रामोविच और यूक्रेनी वार्ताकारों को दिया गया था जहर- रिपोर्ट
गौरतलब है कि सोमवार को अब्रामोविच और यूक्रेन के दो वार्ताकारों को जहर दिए जाने की खबर भी आई थी।
अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, इस महीने की शुरूआत में कीव में एक बैठक के बाद अब्रामोविच और यूक्रेनी वार्ताकारों में जहर दिए जाने के लक्षण देखे गए थे।
अभी तीनों खतरे से बाहर हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। अब्रामोविच ने हमले के बावजूद शांति वार्ता में शामिल रहने का फैसला लिया है।
लक्षण
3 मार्च की बैठक के बाद देखे गए लक्षण
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि 3 मार्च को कीव में बैठक के बाद अब्रामोविच, यूक्रेनी सासंद रुस्तम उमेरोव और एक अन्य वार्ताकार में लाल आंखें, दर्द के साथ-साथ आंखों से पानी आने और चेहरे और हाथों की त्वचा उतरने जैसे जहर के असर के लक्षण देखे गए।
अब्रामोविच तो कुछ घंटे के लिए अंधे भी हो गए थे और बाद में उन्हें खाना खाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शक
रूस के कट्टरपंथियों पर हमले को अंजाम देने का शक
मामले से संबंधित कुछ लोगों ने रूस के कट्टरपंथियों पर ये हमला कराने का शक जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि ये कट्टरपंथी युद्ध को खत्म करने के लिए चल रही वार्ता को नाकाम करना चाहते हैं।
अब्रामोविच और अन्य वार्ताकारों को जहर कैसे दिया गया, ये अभी स्पष्ट नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, लक्षण दिखने से पहले के घंटों में उन्होंने केवल पानी और चॉकलेट का सेवन किया था।
इसके बाद वो अपने अपार्टमेंट पर जाकर बीमार हो गए।
परिचय
कौन हैं अब्रामोविच?
अब्रामोविच रूस के जाने-माने अरबपति और फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक हैं जो शांति वार्ता में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
युद्ध के कारण कई देशों ने अब्रामोविच पर आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए हैं। अब्रामोविच के यूक्रेन से भी अच्छे संबंध हैं और जेलेंस्की ने अमेरिका से अब्रामोविच पर प्रतिबंध न लगाने का अनुरोध किया है।
आज तुर्की में रूस और यूक्रेन के बीच अगले दौर की वार्ता होनी है और अब्रामोविच के इसमें शामिल होने की संभावना है।