पाकिस्तान: इमरान खान को गैरकानूनी शादी के लिए 7 साल जेल, 5 दिन में तीसरी सजा
पाकिस्तान में आम चुनावों से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब गैरकानूनी शादी से जुड़े मामले में इमरान और उनकी पत्नी बुशरा को 7 साल की सजा सुनाई गई है। दंपति पर 5 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बीते 5 दिनों में ये तीसरा मामला है, जिसमें इमरान को सजा सुनाई गई है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ये जानकारी दी है।
क्या है मामला?
यह मामला इमरान की पत्नी के पूर्व पति खावर फरीद मानेका ने दायर किया था। मानेका ने कहा था कि बुशरा ने उनसे तलाक लेने के बाद इद्दत पूरी किए बिना ही इमरान से शादी कर ली थी। बता दें कि इस्लाम में इद्दत का मतलब तलाक और दूसरी शादी के बीच निर्धारित दिनों के अंतर से है। मामले पर सुनवाई करते हुए जज ने दोनों की शादी को गैर-इस्लामिक करार दिया और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
एक हफ्ते में इमरान को तीसरी सजा
30 जनवरी को इमरान को सायफर मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। यह मामला इमरान की सरकार गिराने में अमेरिका का हाथ होने के दस्तावेजों से जुड़ा था। इसके अगले ही दिन तोशाखाना मामले में इमरान को 14 साल की सजा हुई थी। इस मामले में इमरान पर उपहार में मिली सरकारी तोहफों को बेचकर मुनाफा कमाने के आरोप हैं। इसके अलावा इमरान पर करीब 15 और मामले चल रहे हैं।
पाकिस्तान में 8 फरवरी को होना है आम चुनाव
राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल से गुजर रहे पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। इससे पहले कई मामलों में इमरान को जेल भेज दिया गया है। उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक है। दूसरी ओर, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के नेता नवाज शरीफ करीब 4 साल बाद वतन लौट आए हैं। बता दें कि पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग कर दिया गया था। फिलहाल वहां कार्यवाहक सरकार है।
कौन हैं बुशरा?
16 अगस्त, 1974 को जन्मीं बुशरा पाकिस्तान पंजाब प्रांत के एक नामी परिवार से हैं। 1989 में उन्होंने मानेका से शादी की थी। इस शादी से बुशरा के 5 बच्चे हैं। 2015 में बुशरा की मुलाकात इमरान से हुई, जिसके बाद उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया। 2018 में एक बेहद निजी समारोह में दोनों ने शादी कर ली। ये बुशरा की दूसरी और इमरान की तीसरी शादी थी।