पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी को भी हुई जेल
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक और मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा हुई है।
ये मामला अल कादिर ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है, जिसमें इमरान पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कोर्ट ने इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया है।
इस फैसले के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर उथल-पुथल तय है।
मामला
क्या है अल कादिर ट्रस्ट मामला?
इमरान, बुशरा, उनके सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था।
इसकी स्थापना पंजाब में झेलम जिले के सोहावा तहसील में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अल-कादिर यूनिवर्सिटी के लिए हुई थी।
आरोप है कि दान की जमीन के दस्तावेज में हेराफेरी की गई। इमरान और बुशरा पर आरोप है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के लिए जमीन को गैर-कानूनी तरीके से हड़पा और पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज को धमकाकर जमीन अपने नाम की।
आरोप
इमरान खान पर क्या आरोप हैं?
यूनिवर्सिटी बनने से पहले तत्कालीन इमरान सरकार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरी इस्लामाबाद की रियल एस्टेट कंपनी बाहरिया टाउन के बीच एक समझौता हुआ था।
आरोप है कि कंपनी ने अपने खिलाफ केस बंद करने के लिए एक बिचौलिये के जरिए इमरान को एक बड़ी धनराशि और यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए सोहावा में भूमि दी थी।
इसके कारण पाकिस्तान के राष्ट्रीय खजाने को कथित तौर पर 19 करोड़ पाउंड का नुकसान हुआ था।
जुर्माना
दंपत्ति पर लगा 15 लाख का जुर्माना
कोर्ट ने बुशरा बीबी को 7 साल की जेल की सजा सुनाते हुए उन पर 5 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
इमरान पर भी 10 लाख पाकिस्तान रुपये का जुर्माना लगा है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैसला सुनाते वक्त बुशरा बीबी कोर्ट में ही मौजूद थीं। पुलिस ने उन्हें कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया है। इमरान पहले से ही जेल में बंद हैं।
सजा
इमरान को सजा होने का ये चौथा बड़ा मामला
ये चौथा बड़ा मामला है, जिसमें इमरान को सजा हुई है।
इससे पहले पिछले साल उन्हें तोशाखाना मामले, साइफर मामले और गैरकानूनी तरीके से शादी करने के मामले में सजा हुई थी।
इन सबके अलावा भी उन पर दर्जनों मामले दर्ज हैं।
इमरान खुद को निर्दोष बताते हुए कहते रहे हैं कि ये सभी मामले राजनीति से प्रेरित हैं।
अल कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान के साथ 6 अन्य लोग भी आरोपी हैं।