Page Loader
हमास के मुखिया याह्या सिनवार की मौत, इजरायल ने की पुष्टि
हमास मुखिया याह्या सिनवार के मारे जाने की अटकलें हैं

हमास के मुखिया याह्या सिनवार की मौत, इजरायल ने की पुष्टि

लेखन आबिद खान
Oct 17, 2024
11:01 pm

क्या है खबर?

हमास के मुखिया याह्या सिनवार के मारे जाने की खबर है। इजरायल की सेना के मुताबिक, गाजा में इजराइल के हमले में हमास के 3 आतंकी मारे गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक शख्स की तस्वीर याह्या सिनवार से मिलती-जुलती है। सेना ने कहा है कि वो सिनवार के मारे जाने की पुष्टि कर रही है। एक बयान के बाद इजरायल के विदेश मंत्री ने भी सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है।

इमारत

इमारत में मारे गए थे 3 आतंकी

इजरायल के चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सैनिकों ने गाजा पट्टी में एक इमारत के अंदर आतंकवादियों के एक समूह पर गोलीबारी की थी। बाद में जब सैनिक इमारत में दाखिल हुए तो वहां से 3 शव बरामद किए गए, जिनमें से एक सिनवार का था। एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने हिब्रू मीडिया से कहा था, "इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि सेना द्वारा मारा गया आतंकवादी हमास नेता याह्या सिनवार ही है।"

परिचय

कौन है सिनवार?

1962 में जन्मा सिनवार दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में पला-बढ़ा है। उसे अमेरिका ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की सूची में डाला था। सिनवार इजरायल की जेलों में 24 साल रहा है। वो हमास की सुरक्षा सेवा 'मज्द' का संस्थापक भी है। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के पीछे का मास्टरमाइंड भी सिनवार को ही माना जाता है। इस हमले के बाद वो इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक है।