Page Loader
कनाडा: अब ओंटारियो में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे
कनाडा के ओंटारियो में हिंदू मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए (तस्वीर: ट्विटर/@modifiedaayush)

कनाडा: अब ओंटारियो में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे

लेखन गजेंद्र
Apr 06, 2023
02:36 pm

क्या है खबर?

कनाडा के ओंटारियो में बुधवार को हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और भारत विरोधी नारे लिखे गए। विंडसर पुलिस ने CCTV फुटेज जारी किया है, जिसमें दो संदिग्धों को मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि वह इस घटना की नफरती अपराध के रूप में जांच कर रही है। बदमाशों ने मंदिर की बाहरी दीवार पर 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' और 'मोदी को आतंकवादी घोषित करो (BBC)' स्प्रे-पेंट किया था।

विरोध

रात 12 बजे के बाद हुई घटना

पुलिस ने बताया कि फुटेज में बुधवार रात 12 बजे के बाद संदिग्ध नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक मंदिर पर नजर रख रहा है, जबकि दूसरा तोड़फोड़ कर रहा है। पुलिस ने संदिग्धों का विवरण जारी कर मंदिर के आसपास के निवासियों को सबूत के लिए अपने घर की निगरानी और फुटेज की जांच के लिए कहा है। ऐसी घटना 31 जनवरी को भी हुई थी, जब कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना की CCTV फुटेज