Page Loader
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है इजरायल, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा
कथित तौर पर इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की तैयारी कर रहा है

ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है इजरायल, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा

लेखन आबिद खान
May 21, 2025
02:34 pm

क्या है खबर?

इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका को मिली खुफिया जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है। समाचार एजेंसी CNN ने खुफिया जानकारी से परिचित अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए इस बात का दावा किया है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायल ने इस मामले पर अंतिम फैसला लिया है या नहीं।

रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या-क्या कहा गया है?

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि अगर इजरायल ऐसा कोई हमला करता है तो यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के खिलाफ होगा। एक सूत्र ने कहा कि हाल के महीनों में इजरायल के हमले की संभावना काफी बढ़ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि वह अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही बातचीत को कैसे देखता है।

वार्ता

अमेरिका-ईरान में चल रही है परमाणु वार्ता

ये खबर ऐसे वक्त आई है, जब ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। ट्रंप का कहना है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही समझौता हो सकता है। ट्रंप ने इसे लेकर ईरान को धमकी भी दी थी। हालांकि, माना जाता है कि इस बातचीत से इजरायल नाराज है, क्योंकि वो ईरान से परमाणु कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक चाहता है, जबकि ट्रंप के समझौते में ये बात नहीं है।