हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत से बौखलाया ईरान, किया UNSC की बैठक बुलाने का आह्वान
इजरायल रक्षा बल (IDF) की ओर से शुक्रवार देर रात लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह पर किए गए हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। इस घटना से ईरान पूरी तरह से बौखला गया है। ऐसे में अब उसने इजरायल के इस हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक बुलाने का आह्वान किया है। इसके लिए ईरान ने संयुक्त राष्ट (UN) को पत्र भी लिखा है।
ईरान ने पत्र में क्या लिखा?
ईरान के संयुक्त राष्ट्र राजदूत आमिर सईद इरावानी ने UN को लिखे पत्र में कहा है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी है। ईरान अपने राष्ट्रीय और सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अपने निहित अधिकारों का प्रयोग करने में संकोच नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई जानी चाहिए।
IDF प्रमुख ने दिया स्पष्ट संदेश
IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने नसरल्लाह की मौत पर कहा, "मैसेज क्लियर है, हम हर उस शख्स तक पहुंचना जानते हैं जो इजरायल के नागरिकों के लिए खतरा है। हिजबुल्लाह के नेता के रूप में नरसल्लाह 32 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। नसरल्लाह संगठन में एकमात्र फैसले लेने वाला व्यक्ति था। उसका खात्मा उससे पीड़ितों के लिए बड़ी राहत है।"
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हरसल्लाह की मौत को बताया न्याय का उपाय
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि नसरल्लाह की हत्या उसके कई पीड़ितों के लिए न्याय का उपाय है, जिसमें हजारों अमेरिकी, इजरायली और लेबनानी नागरिक शामिल हैं। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या इजरायल द्वारा लेबनान में जमीनी घुसपैठ अपरिहार्य थी, तो उन्होंने लेबनान में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया। इसी तरह ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी ने लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से बात कर तत्काल युद्ध विराम की आवश्यकता बताई।
नरसल्लाह की मौत एक ऐतिहासिक मोड- नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नसरल्लाह की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इजरायल ने अनगिनत इजरायलियों के साथ कई अमेरिकी और फ्रांसीसी नागरिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार सामूहिक हत्यारे से हिसाब बराबर कर लिया है। उन्होंने कहा कि नसरल्लाह की हत्या एक ऐतिहासिक मोड़ है और अब लोगों को उसके जुल्म से छुटकारा मिल गया है। इजरायल अपने लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
कौन था नसरल्लाह?
नसरल्ला का जन्म 18 अगस्त, 1960 में बेरूत में एक शिया परिवार में हुआ था। वह जब 5 साल का हुआ तो लेबनान में गृहयुद्ध शुरू हो गया था। नसरल्लाह 16 की उम्र में धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने लिए इराक के नजफ चला गया था। नसरल्लाह 1980 में 20 साल की उम्र में हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था। 1992 में हिजबुल्लाह के मसूवी की हत्या के बाद से संगठन की कमान नसरल्लाह के हाथ में थी।