इमरान खान के पाकिस्तान छोड़कर जाने पर रोक लगाई गई, पत्नी भी नो-फ्लाई लिस्ट में
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान सरकार ने उनके देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के 80 सदस्यों को भी नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल किया है।
सरकार ने इमरान की पत्नी बुशरा बीबी के भी देश छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगा दी है।
सरकार उनकी पार्टी PTI पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रही है।
बयान
इमरान बोले- पाकिस्तान में अघोषित मार्शल लॉ लागू
इस बीच इमरान ने कई प्रांतों में सैन्य शासन (अनुच्छेद 245) लगाए जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इसे अघोषित मार्शल लॉ बताया है।
उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि सेना अधिनियम, 1952 के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, जांच और उन पर मुकदमेबाजी असंवैधानिक और अवैध है।
उनका आरोप है कि सरकार द्वारा PTI सदस्यों पर दबाव बनाकर उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
क्यों
पाकिस्तान सरकार ने क्यों लगाया अनुच्छेद 245?
9 मई को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में देश में हिंसक प्रदर्शन किए थे, जिसके कारण सरकार ने कई प्रांतों में अनुच्छेद 245 लागू कर दिया था।
पाकिस्तान के पंजाब, खैबर पख्तूनख्वाह, बलूचिस्तान और इस्लामाबाद में अनुच्छेद 245 लागू है। सरकार के इसी फैसले के खिलाफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
इस हिंसक प्रदर्शन के बाद कई PTI नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।
जानकारी
हाई कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी पर लगाई है रोक
सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को इमरान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था। इसके बाद 12 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने भी सभी मामलों में 17 मई तक इमरान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
प्रतिबंध
रक्षा मंत्री ने खान की पार्टी PTI पर प्रतिबंध लगाने के दिए संकेत
बुधवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान की सरकार इमरान की पार्टी PTI पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।
ख्वाजा ने कहा, "PTI ने देश की बुनियाद पर हमला किया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। क्या कोई अपराध बचा है, जो 9 मई को नहीं हुआ था? यह सब कुछ एक षड्यंत्र के तहत किया गया।"
आशंका
इमरान भी जता चुके हैं PTI पर प्रतिबंध की आशंका
बता दें कि कई मामलों में घिरे इमरान भी PTI पर प्रतिबंध लगाए जाने और पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की आशंका जता चुके हैं।
उन्होंने कहा था कि सरकार 'लंदन प्लान' के तहत उन्हें 10 वर्षों के लिए जेल में डालना चाहती है, जिसके बाद उनकी पार्टी पर भी पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) की अवामी लीग की तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
इमरान ने कहा था कि इसके बाद उनकी पार्टी के नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।