Page Loader
पाकिस्तान: इमरान खान का आरोप- सेना मुझे 10 साल के लिए जेल में डालना चाहती है
इमरान खान ने शहबाज सरकार, पाकिस्तानी सेना और नवाज शरीफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं

पाकिस्तान: इमरान खान का आरोप- सेना मुझे 10 साल के लिए जेल में डालना चाहती है

लेखन आबिद खान
May 15, 2023
11:22 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देशद्रोह के आरोप में उन्हें 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि 'लंदन प्लान' सबके सामने आ गया है। 'लंदन प्लान' से इमरान का आशय लंदन में इलाज करवा रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके सहयोगियों की योजना से है। इमरान ने अपनी पत्नी बुशरा बीवी की गिरफ्तारी की भी आशंका जताई।

लंदन प्लान

इमरान ने क्या कहा?

इमरान ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर सेना, नवाज शरीफ और पाकिस्तान सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'अब 'लंदन प्लान' सबके सामने है। जब मैं जेल में था, तब उन्होंने हिंसा के बहाने जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिका धारण कर ली। अब बुशरा बीवी को जेल भेजकर मुझे अपमानित करने और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल कर अगले 10 साल के लिए मुझे जेल में रखने की योजना है।'

जानकारी

इमरान ने जताई PTI पर प्रतिबंध की आशंका

इमरान ने कहा कि इन हथकंडों के बाद सरकार PTI नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नकेल कसेगी। उन्होंने कहा, 'अंत में वे पाकिस्तान की सबसे बड़ी और इकलौती संघीय पार्टी पर प्रतिबंध लगा देंगे, जिस तरह पूर्वी पाकिस्तान में अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया था।'

हथकंडे

इमरान का आरोप- लोगों को डराया जा रहा

इमरान ने कहा, 'जन प्रतिक्रिया को रोकने के लिए उन्होंने 2 चीजें की हैं। पहला, जानबूझकर आम लोगों में आतंक फैलाया गया और दूसरा, मीडिया को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है।' उन्होंने आरोप लगाया, 'लोगों के घरों को तोड़ा जा रहा है और पुलिस बेशर्मी से महिलाओं के साथ मारपीट कर रही है। लोगों में डर पैदा करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है, ताकि कल मेरी गिरफ्तारी के वक्त वे बाहर नहीं निकले।'

CJI

इमरान ने लगाया मुख्य न्यायाधीश को डराने का आरोप

इमरान ने पाकिस्तान सरकार और सेना पर मुख्य न्यायाधीश को डराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'कल सुप्रीम कोर्ट के बाहर किए जा रहे जमीलत उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (JUIF) के ड्रामे का सिर्फ एक मकसद था, पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को डराना ताकि वह संविधान के अनुसार फैसला न सुनाएं। पाकिस्तान पहले भी सुप्रीम कोर्ट पर इस तरह के बेशर्म हमले देख चुका है, जब 1997 में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के गुंडों ने उस पर हमला किया था।'

बयान

खून की आखिरी बूंद तक आजादी के लिए लड़ूंगा- इमरान

इमरान ने लिखा, 'मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा क्योंकि मेरे लिए इन बदमाशों का गुलाम बनने से मौत बेहतर है। मैं सभी लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि हमने संकल्प लिया है कि हम अल्लाह के अलावा किसी के आगे नहीं झुकते हैं। अगर हम डर के आगे झुक गए तो हमारी आने वाली पीढ़ियों का अपमान होगा। जिन देशों में अन्याय होता है, वे ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहते हैं।'

मुकदमे

इमरान पर चल रहे हैं 100 से ज्यादा मुकदमे

बता दें कि इमरान पर 100 से भी ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं। अल कादिर ट्रस्ट मामले में 9 मई को सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए रिहा करने का आदेश दिया था। इसके बाद 12 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने भी सभी मामलों में 17 मई तक इमरान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।