Page Loader
#NewsBytesExplainer: हसन नसरल्लाह का मारा जाना हिज्बुल्लाह के लिए कितना बड़ा झटका है?
इजरायल ने नसरल्लाह के मारे जाने का दावा किया है

#NewsBytesExplainer: हसन नसरल्लाह का मारा जाना हिज्बुल्लाह के लिए कितना बड़ा झटका है?

लेखन आबिद खान
Sep 28, 2024
08:12 pm

क्या है खबर?

इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। बीते दिन लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह मुख्यालय पर बमबारी की थी। इसी हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई है। हालांकि, अब तक हिज्बुल्लाह ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस घटनाक्रम को हिज्बुल्लाह के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आइए समझते हैं कि हिज्बुल्लाह के लिए नसरल्लाह के नहीं रहने के क्या मायने हैं।

झटका

ये हिज्बुल्लाह के लिए बड़ा झटका- जानकार

जानकारों का कहना है कि नसरल्लाह की हत्या हिज्बुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वे 32 सालों से इस संगठन का नेतृत्व कर रहा था। बेरूत स्थित कार्नेगी मध्य-पूर्व केंद्र के उप अनुसंधान निदेशक मोहनद हेज अली ने टाइम्स ऑफ इजरायल से कहा, "नसरल्लाह पूरे संगठन को जोड़े रखने वाले चुंबक की तरह थे। उनकी मौत से पूरा परिदृश्य बड़े पैमाने पर बदल जाएगा। वे लेबनान के शियाओं के लिए एक महान व्यक्ति की तरह थे।"

हिज्बुल्लाह

नसरल्लाह के जाने से खत्म होगा हिज्बुल्लाह?

लंदन स्थित चैथम हाउस की एसोसिएट फेलो लीना खातिब ने कहा, "नसरल्लाह के मारे जाने से हिज्बुल्लाह का पतन तो नहीं होगा, लेकिन यह संगठन के मनोबल के लिए एक बड़ा झटका है। यह इजरायल की सुरक्षा और सैन्य श्रेष्ठता और पहुंच को भी रेखांकित करता है। इजरायल इस दबाव को एक नई स्थिति में बदलना चाहेगा, ताकि उसका उत्तरी भाग सुरक्षित हो, लेकिन यह जल्दी नहीं होगा, भले ही नसरल्लाह को खत्म कर दिया जाए।"

मौका

ये इजरायल के लिए हिज्बुल्लाह को खत्म करने का मौका है?

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर फवाज गेर्गेस ने टाइम्स ऑफ इजरायल से कहा, "यह एक पूर्ण पैमाने का युद्ध है और इजरायल इस अवसर का उपयोग हिज्बुल्लाह के नेतृत्व और बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए कर रहा है। हिज्बुल्लाह की विश्वसनीयता खत्म करने के लिए उसके हर सदस्य को मारने की जरूरत नहीं है। अगर आप उसके लड़ाकू ढांचे को नष्ट कर देते हैं तो भी ये काम हो जाएगा।"

कद

संगठन के पास अब नसरल्लाह के कद जैसा नेता नहीं

सैन्य विश्लेषक एलिजा मैग्नियर ने अलजजीरा से कहा, "2020 में जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद नसरल्लाह प्रतिरोध की धुरी के गैर-घोषित नेता बन गए थे। उन्होंने बहुत लोकप्रियता हासिल की और संगठन में विश्वास रखने वाले लेबनान के लोगों के लिए उनकी मौत की खबर को स्वीकार करना बहुत कठिन होगा, क्योंकि अब उस कद को कोई नेता नहीं है। यहां बात नेतृत्व क्षमता से ज्यादा कद की है, जो नसरल्लाह ने पूरे मध्य-पूर्व में हासिल किया था।"

नेता

पहले भी मारे गए संगठन के बड़े नेता

हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब हिज्बुल्लाह के किसी बड़े नेता की हत्या हुई है। इससे पहले संगठन के कई लोग मारे गए हैं, लेकिन इससे कुछ बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। टाइम्स ऑफ इजरायल से एक यूरोपीय राजनयिक ने कहा, "आप एक को मारते हैं तो उन्हें नया मिल जाता है।" जानकारों का कहना है कि हिज्बुल्लाह का संगठन 3 मुख्य अंगों में बंटा हुआ है, ऐसे में इसे पूरी तरह खत्म करना इतना भी आसान नहीं है।

अगला प्रमुख

कौन हो सकता है अगला प्रमुख? 

हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करने वाले और जिहाद परिषद में बैठने वाले हाशिम सफीद्दीन को अगला प्रमुख माना जा रहा है। वो नसरल्लाह का चचेरे भाई है। अमेरिकी विदेश विभाग ने 2017 में हाशिम को आतंकवादी घोषित किया था। जून में हिज्बुल्लाह के एक कमांडर की हत्या के बाद हाशिम ने इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले की धमकी दी थी। हाशिम को नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।