
बलूचिस्तान में कैसे हुआ जाफर एक्सप्रेस का अपहरण? सामने आई कहानी
क्या है खबर?
पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बीते दिन क्वेटा से पेशावर जा रही 'जाफर एक्सप्रेस' का अपहरण हो गया।
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस अपहरण की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि उसने कम से कम 214 लोगों को बंधक बना लिया है। हालांकि, अब तक 104 बंधकों को छुड़ा लिया गया है और 16 बलूच लड़ाकों को ढेर कर दिया गया है।
आइए जानते हैं लड़ाकों ने ट्रेन का अपहरण कैसे किया।
हमला
स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर हुआ हमला
जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी। दोपहर करीब 1:30 बजे ट्रेन को सिबी पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही माशफाक इलाके में लड़ाकों ने बमबारी कर पटरी को उड़ा दिया।
इसके बाद ट्रेन रुकते ही 6 हथियारबंद लड़ाकों ने गोलीबारी शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 6 सैनिक मारे गए।
यहां आतंकवादियों ने ड्राइवर को घायल करने के बाद ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया।
सुरंग
ट्रेन को सुरंग में ले गए लड़ाके
अपहरण करने के बाद लड़ाके ट्रेन को बोलन दर्रे में माशकाफ इलाके के पास एक सुरंग के अंदर ले गए। ट्रेन अभी भी इसी सुरंग में खड़ी है।
ये सुरंग क्वेटा से 157 किलोमीटर दूर है और बेहद दुर्गम पहाड़ी इलाके में है, इस वजह से यहां मोबाइल नेटवर्क की भी समस्या है।
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि ट्रेन को सुरंग नंबर 8 में रोका गया है।
स्थिति
फिलहाल क्या स्थिति है?
अब तक BLA के 16 लड़ाके मारे गए हैं, वहीं ट्रेन के ड्राइवर और सैनिकों समेत 10 लोगों की मौत हुई है।
पाकिस्तानी सेना ने 100 से ज्यादा बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है। हालांकि, BLA का कहना है कि उसने खुद इन्हें रिहा किया है।
करीब 110 लोग अभी भी बंधक हैं।
पाकिस्तानी सेना लड़ाकों पर हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हमले कर रही है। लड़ाकों का कहना है कि हमले नहीं रुके तो वे बंधकों को मार देंगे।
सवारी
BLA ने बंधकों की रिहाई के बदले ये मांग रखी
अधिकारियों के मुताबिक, 9 बोगियों वाली इस ट्रेन में सफर करने के लिए 750 लोगों ने टिकट खरीदा था, लेकिन 450 लोग ही सवार हुए थे।
इनमें करीब 200 सैनिक, पुलिस और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स हैं।
BLA ने बंधकों की रिहाई के बदले जेलों में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों, लड़ाकों और अलगाववादी नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।
BLA ने मंगलवार रात 10 बजे पाकिस्तानी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
बयान
BLA ने कहा- सैन्य ऑपरेशन किया तो सभी बंधकों को मार देंगे
BLA ने कहा, "बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और ISI के कर्मचारी शामिल हैं, जो पंजाब जा रहे थे। हमने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है और सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया गया है। अगर हमारे खिलाफ कोई सैन्य ऑपरेशन करने की कोशिश की गई तो हम सभी बंधकों को मार देंगे। इस कत्ल-ए-आम की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी।"