
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण, 20 जवानों की हत्या, 182 यात्री बंधक
क्या है खबर?
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में आतंकी हमले जारी हैं। मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन को अगवा कर लिया।
आतंकियों ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने ट्रेन में 182 से अधिक लोगों को बंधक बनाया है और ट्रेन में सवार 20 सैन्यकर्मियों की हत्या कर दी।
BLA ने कहा कि ऑपरेशन BLA मजीद ब्रिगेड फतेह स्क्वाड और STOS द्वारा चलाया जा रहा है। गोलीबारी में ट्रेन का लोको पायलट जख्मी है।
घटना
बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा जा रही थी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी हुई।
क्षेत्र के लिए स्वायत्तता की मांग करने वाले उग्रवादी अलगाववादी समूह BLA ने कहा कि बंधकों में पाकिस्तानी सैन्यकर्मी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य शामिल हैं।
उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है। शेष सभी बंधक पाकिस्तानी सेना के सेवारत कर्मी हैं।
बंधक
ट्रेन को सुरंग से निकलते ही पटरी उड़ाकर रोका
BLA की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकों ने मश्कफ, धादर, बोलन में योजनाबद्ध तरीके से ट्रेन को अगवा करने के ऑपरेशन को अंजाम दिया।
जैसे ही ट्रेन बोलान इलाके में सुरंग के अंदर पहुंची रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया। हमलावरों ने ट्रेन के इंजन में गोलीबारी की, जिससे ट्रेन को रुकना पड़ा।
इसके बाद लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर सवार होकर उसे नियंत्रण में ले लिया।
चेतावनी
चेतावनी- सैन्य अभियान चलाया तो सभी बंधकों की हत्या होगी
BLA समूह ने सरकार और सेना को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने किसी प्रकार के हमले या सैन्य अभियान को मंजूरी दी तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
बलूच अधिकारियों या रेलवे अधिकारियों ने अभी तक हताहतों की संख्या और बंधकों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
प्रांतीय सरकार ने सभी संस्थाओं को हालात से निपटने के लिए कहा है और प्रतिबंध लगाए हैं।
अभियान
बचाव अभियान चलाने में मुश्किल
बलूचिस्तान प्रांत के जिस इलाके में ट्रेन पर कब्जा किया गया है, वह काफी पथरीला इलाका है और पहाड़ों से घिरा हुआ है। ट्रेन में 9 कोच हैं। इससे यहां बचाव अभियान चलाने में मुश्किल आ रही है।
ट्रेन में 100 से अधिक पाकिस्तान सेना के जवान, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट भी बैठे हैं।
क्वेटा के सरकारी अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया गया है। यह ट्रेन रोजाना 1,632 किलोमीटर का सफर तय करती है।
जानकारी
BLA से मुकाबला करते हुए मारे गए 150 सैन्यकर्मी- बलूच
पाकिस्तान के पूर्व सांसद अब्दुल कादिर बलूच ने CNN-न्यूज18 को बताया कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में फंसे 182 बंधकों को बचाने के लिए BLA आतंकवादियों से लड़ते हुए कम से कम 150 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं। सेना अब एयर स्ट्राइक की तैयारी में है।
पहचान
कौन है बलूच लिबरेशन आर्मी?
BLA का गठन 1970 में हुआ। इसे पाकिस्तान के साथ अमेरिका और ब्रिटेन भी आतंकी संगठन मानते हैं।
बलूचिस्तान के नागरिक 1947-48 में पाकिस्तान के गठन से इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और अगल देश की मांग करते हैं। BLA पूर्व में भी पाकिस्तान को चुनौती देता रहा है।
इनका मानना है कि पाकिस्तान इनका शोषण करता है।
वर्ष 1973 में जुल्फिकार अली भुट्टों ने भारत, इराक, रूस और अफगानिस्तान पर BLA को समर्थन देने का आरोप लगाया था।