
अमेरिका ने पाकिस्तान-बांग्लादेश समेत 50 देशों पर भारत से कम टैरिफ लगाया, जानें एशिया का हाल
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 68 देशों और यूरोपीय संघ के 27 देशों पर नए टैरिफ लगाने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ये टैरिफ 7 अगस्त से लागू होंगे। इन देशों से आने वाले सामानों पर 10 से लेकर 41 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जाएगा। इनमें पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई एशियाई देश भी शामिल हैं। आइए जानते हैं ट्रंप ने एशियाई देशों पर कितना टैरिफ लगाया है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान पर सिर्फ 19 प्रतिशत टैरिफ, पहले 29 प्रतिशत था
अमेरिका ने पाकिस्तान पर केवल 19 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये किसी भी दक्षिण एशियाई देश पर सबसे कम टैरिफ है। इससे पहले ट्रंप ने पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी। यानी पाकिस्तान को 10 प्रतिशत की छूट मिल गई है। एक दिन पहले ही ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ तेल को लेकर समझौते का ऐलान किया था। इसके तहत अमेरिका पाकिस्तान में तेल की खोज से लेकर निकालने तक में मदद करेगा।
जापान
जापान को भी मिली बड़ी रियायत
टैरिफ में जापान को भी बड़ी राहत मिली है। जापान पर अब 15 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, जो पहले 25 प्रतिशत था। जापानी अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण ऑटो सेक्टर को भी रियायत मिली है। बदले में जापान को अमेरिका में 550 बिलियन डॉलर का निवेश करना होगा, जिसमें इक्विटी, ऋण और गारंटी शामिल होगी। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा, "इससे अमेरिकी व्यापार नीति के संबंध में अनिश्चितता कम होगी और अर्थव्यवस्था में मंदी का जोखिम कम होगा।"
बांग्लादेश
बांग्लादेश के टैरिफ में भी कटौती, भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयर गिरे
अमेरिका ने बांग्लादेश पर टैरिफ 35 से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। इसे बांग्लादेश के कपड़ा उद्योग के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। इस फैसले के बाद भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट आई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने कहा, "हम बांग्लादेश के टैरिफ वार्ताकारों को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक व्यापार समझौता, जो एक निर्णायक कूटनीतिक जीत है हासिल करने पर गर्व से बधाई देते हैं।"
थाईलैंड
कंबोडिया पर टैरिफ 49 से 19 प्रतिशत हुआ
थाईलैंड पर 19 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, जो पहले 36 प्रतिशत प्रस्तावित था। घोषणा पर थाईलैंड के वित्त मंत्री पिचाई चुन्हावाजिरा ने कहा कि टैरिफ की यह कम दर थाईलैंड और अमेरिका के बीच घनिष्ठ मित्रता और साझेदारी को दर्शाती है। वहीं, कंबोडिया को नाटकीय रूप से सबसे बड़ा फायदा हुआ है। उस पर पहले 49 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाना था, जो अब घटाकर केवल 19 प्रतिशत कर दिया गया है।
देश
बाकी एशियाई देशों पर कितना टैरिफ लगा?
अमेरिका ने अफगानिस्तान, फिजी, इजरायल, जॉर्डन, पापुआ न्यू गिनी, दक्षिण कोरिया, तुर्की और वानुअतु पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस पर 19 प्रतिशत टैरिफ लगा है। 20 प्रतिशत टैरिफ दरों वाले देशों में बांग्लादेश, श्रीलंका, ताइवान और वियतनाम शामिल हैं। ब्रुनेई और कजाकिस्तान पर 25 प्रतिशत, इराक पर 35 प्रतिशत, लाओस और म्यांमार पर 40 प्रतिशत और सीरिया पर सबसे ज्यादा 41 प्रतिशत टैरिफ लगा है।
खास बातें
टैरिफ पर अमेरिकी घोषणा की खास बातें जानिए
दुनियाभर में सबसे ज्यादा 41 प्रतिशत टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है। 50 देशों पर भारत से कम टैरिफ लगाए गए। सूची में चीन का नाम नहीं है। कनाडा पर आज से ही 35 प्रतिशत टैरिफ लागू। टैरिफ से बचने के लिए तीसरे देश के जरिए भेजी गई वस्तु पर 40 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। अभी जो सामान रास्ते में है और 5 अक्टूबर तक अमेरिका पहुंचेगा, उस पर टैरिफ पुरानी दरों के मुताबिक लगेगा।