
भारत समेत इन बड़े देशों ने अमेरिका के साथ नहीं किया व्यापार समझौता, क्या है वजह?
क्या है खबर?
अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद कई देशों ने अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौते किए। इसके बदले में उन्हें टैरिफ में छूट मिली। जो देश ऐसे समझौते नहीं कर पाए, उन पर भारी टैरिफ चुकाने की तलवार लटक रही है। भारत के अलावा कई बड़े देश ऐसे हैं, जिनका अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौता नहीं हुआ है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
चीन
चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगा था, नहीं मानी ये शर्तें
टैरिफ को लेकर सबसे ज्यादा विवाद अमेरिका और चीन में हुआ। मई में अमेरिका ने चीन पर 145 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिया। जवाब में चीन ने अमेरिका पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया। फिलहाल अमेरिका ने चीन पर 30 प्रतिशत और चीन ने अमेरिका पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है। अमेरिका ने चीन से उसकी सरकारी कंपनियों की सब्सिडी कम करने और विदेशी तकनीकी कंपनियों को अवसर देने की मांग की। चीन ने इससे साफ इनकार कर दिया।
ब्राजील
ब्राजील पर सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत टैरिफ लगा, वजह राजनीतिक
अमेरिका ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। कुछ जरूरी चीजों को छोड़कर ये टैरिफ कई श्रेणियों में सबसे ज्यादा है। हाल ही में ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को नजरबंद कर दिया है। बोलसोनारो पर तख्तापलट की साजिश का मुकदमा चल रहा है। ट्रंप इस कार्रवाई से नाराज हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने ट्रंप से टैरिफ पर बात करने से भी इनकार कर दिया है।
कनाडा
कनाडा पर क्यों भड़के ट्रंप?
कनाडा पर अमेरिका ने 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। पहले दोनों देशों में खूब विवाद हुआ। ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का ऑफर तक दे दिया। ट्रंप का कहना है कि कनाडा से अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी होती है, जिन्हें कनाडा रोक नहीं रहा। उन्होंने पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इसके बाद कनाडा ने ऐलान किया कि वो फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देगा। इससे भड़के ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका से भी नहीं हुआ व्यापार समझौता
दक्षिण अफ्रीका भी उन देशों में से है, जिसका अभी तक अमेरिका के साथ व्यापार समझौता नहीं हो पाया। अमेरिका ने अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। ये दर अभी भी बरकरार है। ट्रंप का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की रूस, चीन और ईरान के साथ दोस्ती भी ट्रंप को पसंद नहीं है।
भारत
भारत-अमेरिका की बातचीत कहां अटकी?
अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और ट्रंप ने इसे बढ़ाने की धमकी भी दी है। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही है। भारत अपने कृषि क्षेत्र को खोलना नहीं चाहता है, ये सबसे बड़ा विवाद है। ट्रंप इस वजह से भी भड़के हुए हैं कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है।