#NewsBytesExplainer: विदेश मंत्री के बाद चीन के रक्षा मंत्री के भी 'लापता' होने की अटकल क्यों?
चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले 2 सप्ताह से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं। जापान में अमेरिका के राजदूत रेहम एमानुएल ने हाल ही में ली के गायब होने को लेकर ट्विटर (एक्स) पर एक पोस्ट की है, जिसके बाद कई अटकलें लगाई जा रही हैं। चीनी सरकार ने अभी तक इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
कौन हैं ली शांगफू?
65 वर्षीय ली शांगफू इस साल मार्च में ही चीन के रक्षा मंत्री बने थे। उन्होंने वेई फेंघ की जगह ली थी, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस में केंद्रीय सैन्य आयोग से इस्तीफा दे दिया था। एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले ली एक एयरोस्पेस इंजीनियर के तौर पर चीन के सैटेलाइट प्रोग्राम पर काम कर चुके हैं। उन्होंने पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के आधुनिकीकरण के लिए भी अपना योगदान दिया है।
अमेरिकी राजदूत ने क्या कहा?
अमेरिकी राजदूत एमानुएल ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कैबिनेट अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास 'एंड देन देयर वर नन' से मेल खाने लगी है। पहले विदेश मंत्री किन गैंग लापता हो गए, फिर रॉकेट फोर्स के कमांडर लापता हो गए और अब रक्षा मंत्री ली शांगफू 2 सप्ताह से सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'बेरोजगारी की इस दौड़ में कौन जीतेगा? चीन के युवा या शी की कैबिनेट?'
ली आखिरी बार कब दिखाई दिए थे?
हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, ली को आखिरी बार 29 अगस्त को बीजिंग में चीन-अफ्रीका फोरम को संबोधित करते हुए देखा गया था। इससे पहले ली ने अगस्त में ही रूस और बेलारूस की 6 दिवसीय यात्रा की थी। उन्होंने बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात के दौरान कहा था कि उनका देश रूस और उसके सहयोगी देशों के साथ सैन्य सहयोग को बढ़ाएगा।
क्या ली किसी विवाद में हैं?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ली भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं और उन्हें गंभीर अनुशासनात्मक उल्लंघन के लिए जांच का सामना करना पड़ सकता है। इंटरनेशनल प्रेस एसोसिएशन की सदस्य और कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े मामलों पर नजर रखने वालीं जेनिफर ज़ेंग ने दावा किया कि ली पर उपकरण विकास विभाग मंत्री के उनके कार्यकाल के दौरान 2017 में भ्रष्टाचार करने का आरोप है।
क्या पहले भी चीन के मंत्री हुए हैं लापता?
ली से पहले पूर्व विदेश मंत्री किन गेंग भी लापता हो चुके हैं। जुलाई में एक महीने से अधिक समय तक लापता रहने के बाद उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। गेंग को आखिरी बार 25 जून को देखा गया था, जिसके बाद से उनके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। चीन के विदेश मंत्रालय ने भी गेंग के गायब होने को लेकर कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
चीन में पहले भी कई जानी-मानी हस्तियां रहस्यमयी तरीके से लापता हो चुकी हैं। हालांकि, इनमें से अधिकतर कुछ वर्षों या महीनों बाद सार्वजनिक तौर पर नजर आई थीं। अलीबाबा के संस्थापक जैक मा 2020 में चीन के वित्तीय नियामकों की आलोचना करने के बाद काफी समय तक सावजनिक तौर पर नहीं दिखे थे। अब वह इस साल मार्च में अलीबाबा पार्टनर्स द्वारा स्थापित एक स्कूल के कार्यक्रम में दिखाई दिए थे।